Virender Sehwag
Virender Sehwag

Virender Sehwag: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहद खराब रहा। उन्हें ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इस घटिया के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान क्रिकेट में हाल के दिनों में हुई उथल पुथल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चयन समिति और बोर्ड के फैसलों पर जमकर निशाना साधा है। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

पाकिस्तान क्रिकेट में मची उथल पुथल

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

गौरतलब है कि पिछले साल भारत में खेले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ दी थी। उनके स्थान पर शाहीन शाह अफरीदी को वाइट बॉल क्रिकेट की कमान सौंपी गई। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से कुछ दिन पहले ही शाहीन को कप्तानी से हटाकर एक बार फिर बाबर आज़म को कप्तानी नियुक्त कर दिया गया।

इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले चुके मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को भी वापस बुलाया गया। अब इस पूरे मामले पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी भड़ास निकाली है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान मैच से पहले इस खिलाड़ी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, सामने आई बड़ी वजह

क्या बोले Virender Sehwag?

Virender Sehwag
Virender Sehwag

45 साल के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में हुए हालिया घटनाक्रम की आलोचना की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “ये तो ऐसा हो गया कि अजीत अगरकर चेयरमैन बन गए और फिर उन्होंने मुझसे और जहीर खान से कहा कि आप लोग वापस आ जाओ, मैं आपका कमबैक करा दूंगा।”

“अगर आप सेलेक्टर बने हो, तो आपको भविष्य के बारे में सोचना होगा। आपके पास एक काम है और उसे आपको निभाना होगा। किसी पर मेहरबान होने की जरुरत नहीं है।”

बेहद खराब रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी लगभग जीते हुए मैच को पाकिस्तान हारा गया। बाबर एंड कम्पनी ने इसके बाद कनाडा और आयरलैंड को हरा दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रुप A से भारत और यूएसए सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुके थे।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

"