Virender Sehwag Has Got The Opportunity To Contest Elections Many Times.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। लेकिन, इसके बाद पूर्व दिग्गज विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखवाने की भी बात कह दी है। इस ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई के वर्तमान सचिव जय शाह को भी टैग किया था। उनके इस ट्वीट पर एक यूजर के रिप्लाई के जरिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को निशाने पर ले लिया है। जिसके बाद से वीरू इन दोनों मामलों को लेकर ट्रेंड पर आ चुके हैं। उनके ट्वीट इस वक्त तेजी से वायरल भी रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बड़ा खुलासा किया है कि कई बड़ी पार्टियों से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए ऑफर मिल चुके हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर को लिया आड़े हाथ

Virender Sehwag
Virender Sehwag

आपको बताते चलें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के जर्सी वाले ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई देते हुए लिखा, “मैं हमेशा से सोचता था कि आपको तो गौतम गंभीर से भी पहले एक सांसद बनना चाहिए था।” इसके जवाब में वीरू ने कहा, “मुझे राजनीति में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं है। बीते दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे काफी ज्यादा संपर्क किया है। मेरा इस मामले में यह भी विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं अथवा खिलाड़ियों को राजनीति में कभी भी प्रवेश नहीं करना चाहिए।”

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा, “अधिकांश अभिनेता और खिलाड़ी अपने अहंकार तथा सत्ता की भूख के लिए हैं। जिसके कारण से लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल से ही वह वास्तविक समय निकाल पाते हैं, काफी कुछ अपवाद हैं मगर आम तौर पर ज्यादातर केवल पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना तथा कमेंटरी करना काफी पसंद है और जब भी सुविधाजनक हो तो पार्ट टाइम सांसद बनना ऐसी चीज नहीं है, जिसको लेकर मैं कभी इच्छा करता हूं।”

अंग्रेजों का गेम खेलो, मगर नाम मत पेलो

Virender Sehwag
Virender Sehwag

गौरतलब है कि सांसद के बयान के अलावा वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारतीय टीम की जर्सी को लेकर भी इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं बीसीसीआई, जयशाह से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।”

उनके इसी ट्वीट को लेकर भी बवाल खड़ा हो गया है। एक यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा, “क्रिकेट को भी बंद कर देना चाहिए, ये भी अंग्रेज ही भारत में ले के आये थे।” इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऐसा जवाब दिया है कि लोग उनके फैन बन गए हैं। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अंग्रेजों का गेम खेलो, मगर नाम मत पेलो। बता दें कि उनके इस बयान से राजनीति पार्टियों से जुड़े लोगों को बहुत ही ज्यादा तकलीफ हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें:- रोहित-अगरकर ने पुलिस कांस्टेबल के बेटे का क्रिकेट करियर किया बर्बाद, अब परमानेंट टीम इंडिया से फेंका बाहर

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

"