Virender-Sehwag-Is-Going-To-Return-To-The-Cricket-Field-In-This-T20-League-Will-Play-Cricket-With-This-Team

Virender Sehwag : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आज भी याद किया जाता है। वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के लिए तेजतर्रार शुरुआत दिलाने के लिए जाना जाता है। इन्हे क्रिकेट छोड़े कई साल बीत गए लेकिन कई मौकों पर इनके फैंस आज भी इनकी बल्लेबाजी को याद करते है। भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के ऐसे ही फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर टी20 लीग के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले है।

बतौर कप्तान Virender Sehwag की होगी वापसी

Virender Sehwag
Virender Sehwag

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 23 फरवरी से 3 मार्च के बीच खेली जाने वाली टी20 लीग इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 (IVPL 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में वह मुंबई चैंपियंस (Mumbai Champions) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। यह खबर सुनकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी मैदान पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है,उन्होंने इस लीग को लेकर कहा है की,,

“मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा। आइए मुंबई चैंपियंस का समर्थन करें और देहरादून में आप सभी से मिलें।”

यह भी पढ़ें : आखिर 112 साल बाद क्यों नहीं निकाला जा सका टाइटैनिक का मलबा? कारण जान कर आप भी रह जाएंगे दंग

ये टीमें भी लेंगी लीग में हिस्सा

Ivpl 2024
Ivpl 2024

23 फरवरी से 3 मार्च के बीच भारत के देहरादून में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 (IVPL 2024) का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में कुल 5 टीमें भाग लेंगी। जिनमे मुंबई चैंपियन,उत्तर प्रदेश,तेलंगाना टाइगर्स,राजस्थान लिजेंडस,छतीसगढ़ वारीयर्स,रेड कार्पेट दिल्ली जैसी टीमें खेलेंगी।

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अतिरिक्त मुनफ पटेल,सुरेश रैना,क्रिस गेल,प्रवीण कुमार जैसे कई पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे। हर टीम में 5-6 स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले है। इस लीग का आयोजन देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाना है।

 

यह भी पढ़ें : “उसने मेरी बात नहीं मानी…”, राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया वापसी के लिए करना होगा ये काम