Virender Sehwag : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न की गई है। जिसके बाद से पूरे देश के हिन्दू समुदाय के लोगों में खुशी है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी खुशी जाहीर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम के मूर्ति की फोटो शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की इस भावुक पोस्ट को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Virender Sehwag ने राम मंदिर पर किया भावुक पोस्ट
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को तेजी से शुरुआत दिलाने और निर्भीक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। वीरेंद्र सहवाग के सामने दुनियाँ का कोई भी गेंदबाज ओवर डालने में संकोच करता था। भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अयोध्या में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद खुशी में भावुक हो गए। उन्होंने इस खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रामलला की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है की,,
“भावुक हूँ आनंदित हूँ
मर्यादित हूँ शरणागत हूँ
सन्तुष्ट हूँ नि:शब्द हूँ
बस राममय हूँ ।
सियावर रामचंद्र जी की जय ।
राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य ।
जय श्री राम।”
यह भी पढ़ें : 6,6,4,4,4… ऋषभ पंत के भाई का रणजी में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, IPL में भी आएगा नजर
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) राम मंदिर (Ram Mandir) बनने से बहुत खुश है और अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस के साथ साझा भी किया है। अगर हम भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत अच्छे रहे है। इन्होंने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक निकले है।
एकदिवसीय क्रिकेट में भी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का करियर बहुत अच्छा रहा है,इन्होंने 251 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 245 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए है। इस दौरान इन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाए है,219 रन वनडे में इनकी सबसे बड़ी पारी रही है। वहीं 19 टी20 मैचों 394 रन इनके बल्ले से निकले है।