Virender-Sehwag-Nephew-Hit-A-Flurry-Of-Fours-And-Sixes-Creating-Havoc-For-The-Bowlers

Virender Sehwag: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अपने 14 साल लंबे करियर में उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेलीं. पाकिस्तान के मुल्तान में एक टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा। इस मैच में उन्होंने बेहद आक्रामक पारी खेली थी. लेकिन अब उनके भतीजे ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.

Virender Sehwag के भांजें ने खेली शानदार पारी

Virender Sehwag And Mayank Dagar

12 जनवरी से ग्रुप स्टेज का मैच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे का बल्ला जमकर बोला. हालांकि उनकी टीम हिमाचल प्रदेश यह मैच जीतने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar) ने उत्तराखंड के खिलाफ प्रभावी पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मयंक ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और दो छक्के और पांच चौके लगाए. दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके.

कैसा रहा मैच का हाल

Ranji Match

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 79.3 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हिमाचल प्रदेश के लिए वैभव अरोड़ा, ऋषि धवन और अभिषेक कुमार ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. हिमाचल प्रदेश ने सुमित वर्मा की 95 रनों की पारी की मदद से 271 रन बनाए. दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 227 रन बनाने में सफल रही। जवाब में हिमाचल की टीम 106 रन पर सिमट गई और उत्तराखंड ने 88 रन से मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं चाहता वो…’ राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, इस वजह से नहीं चाहते टीम इंडिया के लिए खेले उनका बेटा समित

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, साईं सुदर्शन-रजत पाटीदार समेत इन युवा खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

"