Virender Sehwag
Virender Sehwag

Virender Sehwag: भारत ने अपना आखिरी आईसीसी ख़िताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था। तब नीली जर्सी वाली टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। मगर इसके बाद से पिछले एक दशक में भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। हालांकि, अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया से गुहार लगाते हुए कहा है कि इस बार एक खास शख्स के लिए ख़िताब जीत लो। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो शख्स।

Virender Sehwag ने की अपील

Virender Sehwag
Virender Sehwag

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्रम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि टीम इंडिया को कम से कम राहुल के लिए इस बार ख़िताब जीतना चाहिए। उन्होंने कहा,

“हमने साल 2011 वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला था। ऐसे में ये टी20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ के लिए होना चाहिए। खासकर एक कोच के तौर पर वो वर्ल्ड कप जीतते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप विजेता का मेडल मिलेगा, जो उन्हें प्लेयर के तौर पर नहीं मिला था।”

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया टी20 से संन्यास का फैसला, बोले – ‘मजाक उड़ाते हैं इसलिए अब नहीं खेलना…

2 कदम दूर है टीम इंडिया

Team India
Team India

आपको बता दें कि टीम इंडिया ख़िताब जीतने से अभी दो कदम दूर है। उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ गुयाना में खेलना है। अगर रोहित एंड कम्पनी इस मैच को जीत जाती है, तो शनिवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

आपको बता दें की गुयाना में इस समय मौसम काफी खराब है और भारत बनाम इंग्लैंड मैच रद्द हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि वे सुपर 8 चरण में अपने ग्रुप में टॉप पर थे।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! हार्दिक बने कप्तान, इन 6 IPL स्टार की हुई एंट्री

"