Virender-Sehwag-Told-Who-Will-Replace-Rohit-Sharma-And-Virat-Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

Virender Sehwag: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी है। विराट ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी अब टी20 प्रारूप संभालने के लिए तैयार है। मगर भारतीय फैंस को चिंता सता रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कमी कैसे पूरी की जाएगी।

हालांकि, अब इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन टीम इंडिया में रोहित – विराट को रिप्लेस कौन करेगा।

Virender Sehwag ने दिया बड़ा बयान

Virender Sehwag
Virender Sehwag

गौरतलब है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई है। इस श्रृंखला के लिए सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है। इसी क्रम में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान सहवाग से जिम्बाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस सीरीज के दौरान चयनकर्ता भविष्य के खिलाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं, जो आगे जाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिप्लेस करेंगे।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा के दीवाने हैं ये बॉलीवुड सितारे, मानते हैं असल जिंदगी का हीरो 

क्या बोले Virender Sehwag?

Virender Sehwag
Virender Sehwag

45 साल के वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चयनकर्ताओं ने इस श्रृंखला पर युवा खिलाड़ियों को इसलिए भेजा है, ताकि उनकी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सके। उन्होंने कहा,

”डोमेस्टिक के बाद इंटरनेशनल का सिलेक्शन होता है। जिम्बाब्वे दौरा यही देखने के लिए है कि जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में परफॉर्म किया है, क्या वे इंटरनेशनल लेवल पर भी वैसा खेल सकते हैं। किन-किन को आगे मौका दिया जा सकता है?”

“90 के दशक में जिम्बाब्वे की टीम काफी मजबूत थी। वहां जीतना मुश्लित होता था। मगर 2010 के बाद से ऐसा हो गया है कि जिम्बाब्वे में भारत की कोई भी टीम जाए तो जीतकर ही आती है। शायद यह सीरीज भी जीतकर आएंगे। लेकिन वहां कौन परफॉर्म करेगा, उसपर सेलेक्टर्स की नजर रहेगी।”

ये खिलाड़ी करेंगे रोहित – विराट को रिप्लेस

Rohit Sharma And Virat Kohli

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ परफॉर्म करने वाले टॉप आर्डर के खिलाड़ी आगे चलकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। वीरू ने कहा, “अगला जो टी20 वर्ल्ड कप होगा उसके लिए सलेक्टर ध्यान रखते हैं कि किस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आकर अपनी छाप छोड़ी है। जिम्बाब्वे, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे दौरों पर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी रिटायर हुए सीनियर प्लेयर्स को टी20 टीम में रिप्लेस कर सकते हैं। “

“अगर चयनकर्ताओं के नजरिए से देखूं, तो अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में होंगे। सलेक्टर चेक कर रहे हैं कि टॉप-तीन में बदलाव होगा, तो कौन आ सकता है। रोहित और कोहली के जाने के बाद कौन उनकी जगह लेगा, शायद यही सोचकर जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवा भारतीय टीम का चयन किया गया है।”

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली वापिस लेंगे संन्यास? मिली बड़ी जानकारी, खुशी से झूमे फैंस

"