Virender Sehwag: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा है. इस बड़े फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर टीम फाइनल जीतने में नाकाम रही और करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गया है. पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी लेकिन आखिर में आकर टीम फाइनल हार गई. कई क्रिकेट दिग्गजों ने टीम की हार का कारण बताया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी टीम की हार की वजह गिनवाई।
Virender Sehwag ने बताई Team India की हार की वजह
भारतीय पूर्व बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल में टीम इंडिया की वजह बताई है. सहवाग ने क्रिकबज बातचीत के दौरन कहा,
“विराट कोहली और केएल राहुल 250 रनों के टर्गेट की मिंडसेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों अपने बालेबाजी के दौरान कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव हो गए थे. वो चाहते दो सिंगल-सिंगल लेकर पार्टनशिप को और लंबा ले जा सकते थे. दूसरे पॉवरप्ले में बिना कोई चौके-छक्के के 4-5 रन हर ओवर बन सकते थे. इस दौरान 5 फिलेंडर घेरे में थे. केएल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गेंदें खर्च कीं, जो बहुत ज्यादा थीं.
उन्होंने रोहित शर्मा के शॉट सिलेक्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,
“इससे उन्हें निराशा हो या न हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट जरूर होगा. कोचिंग स्टाफ उनसे कहेगा कि जब आप पहले ही छक्का और चौका मार चुके हैं तो आपको वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. लेकिन रोहित ने सोचा, यह पावरप्ले का आखिरी ओवर था और वह मैक्सवेल को आसानी से जाने नहीं देना चाहते थे। इसमें कोई संदेह नहीं, यह एक ख़राब शॉट था। अगर वो शॉट लग जाती तो स्थिति बहुत अलग हो सकती थी.”
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की हार का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा,
“मिचेल मार्श ने 2 ओवर में 5 रन और ट्रेविस हेड ने 2 ओवर में 4 रन दिए. मुझे लगता है कि ये वो ओवर थे जिनमें गेंदबाजों को निशाना बनाया जा सकता था. इन ओवरों में बिना किसी जोखिम के 20-30 रन बन सकते थे.”
फाइनल में बिखरी Team India
इस पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची. लेकिन टीम फाइनल मैच जीतने में नाकाम रही. फाइनल मैच में टीम 240 रन ही बना सकी. टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. लेकिन ये रन बनाने के लिए उन्हें 107 गेंदों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद टीम के गेंदबाजों ने एक समय ऑस्ट्रेलिया के 47 रन पर 3 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई.
वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में टीम इंडिया की हार की 3 बड़ी वजह, टूटा 140 करोड़ भारतवासियों का दिल