Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। वे टेस्ट और वनडे प्रारूप में भी पहले ही ओवर से गेंदबाजों को रिमांड में लेना शुरू कर देते थे। अब लगता है कि वीरू की इस विरासत को उनका बेटा आगे बढ़ा रहा है, जिसने गुरुवार को चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए तोफाइ अंदाज में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
Virender Sehwag के बेटे ने किया कमाल
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग इन दिनों दिल्ली के लिए कूच बहर ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां मेघालय के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने तूफानी दोहरा शतक जड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 229 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के भी निकले। इतना ही नहीं तीसरे दिन उन्होंने अपनी इस विशाल पारी में कुछ और रन जोड़े।
यह भी पढ़ें: 10 साल की हिन्दू लड़की के साथ हुई दरिंदगी, पहले किया किडनैप, फिर अधेड़ उम्र के शख्स से करवाया निकाह
नहीं थमा बल्ले का कहर
Virender Sehwag: आर्यवीर ने तीसरे दिन भी मेघालय के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने कुल 309 गेंदों पर 51 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 297 रन बनाए। वे महज 3 रन से तिहरा शतक जड़ने से चूक गए। युवा बल्लेबाज की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने अपनी पहली इनिंग 623/5 रन बनाकर घोषित कर दी और उनकी जीत मुकाबले में लगभग निश्चित नजर आ रही है।
जीत की दहलीज पर दिल्ली
शिलॉन्ग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए। मगर इसके जवाब में दिल्ली ने आर्यवीर के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी 623/5 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। वहीं, खबर लिखे जाने तक दूसरी इनिंग में मेघालय का स्कोर 112/5 है और वे अभी भी 251 रन से पिछले हैं। ऐसे में दिल्ली की जीत लगभग तय नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के फेयरवेल मैच की हुई घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच