Virender Sehwag'S Younger Son Stakes Claim In Team India
Virender Sehwag

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व विष्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की। वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षियों के होश उड़ा दिया करते थे। और अब वीरू के बेटे भी क्रिकेट जगत में हर दिन नया कारनामा कर अपने पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।

सहवाग (Virender Sehwag) के दो बेटे आर्यवीर सिंह और वेदांत सहवाग हैं। दोनों ही क्रिकेट खेलते हैं और आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसी क्रम में हालिया कमाल वीरू के छोटे बेटे वेदांत ने दिखाया है।

वेदांत ने मचाया धमाल

Virender Sehwag
Virender Sehwag

ऑस्ट्रेलिया दौरे में जहां जसप्रीत बुमराह के अलावा लगभग शेष सभी भारतीय गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए हैं, वहां वेदांत सहवाग के रूप में भारतीय क्रिकेट को नया प्रतिभाशाली गेंदबाजी मिलता हुआ नजर आ रहा है। स्पिन गेंदबाजी करने वाले वेदांत ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।

14 साल के वेदांत ने दिल्ली की अंडर-16 टीम के लिए खेलते हुए केवल 5 मैचों में 24 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस कारनामे को देखते हुए खुद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया के जरिए वेदांत की तारीफ की है।

Virender Sehwag
Virender Sehwag

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कंगारूओं ने 3-1 से भारत को हराया, BGT जीतकर भारत का WTC फाइनल खेलने का सपना किया चकनाचूर

पूरे सीजन में मचाया धमाल

Virender Sehwag
Virender Sehwag

वेदांत सहवाग के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी का जारी सीजन किसी सुनहरे सपने की तरह गुजर रहा है। वे टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने दो पारियों में फाइव विकेट हॉल भी हासिल किये हैं। इसके अलावा उन्होंने दो पारियों में 4 – 4 विकेट भी हासिल किये। वेदांत का गेंदबाजी औसत भी 19.33 है, जो काफी शानदार है। वे दिल्ली के लिए इस सीजन 10 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का दूसरा बेटा और वेदांत के बड़े भाई आर्यवीर का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन बनाकर सुर्खियां लूटी थी।

यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात