W Under-19 T20 Wc
W Under-19 T20 WC

बेटियों की जीत से BCCI हुआ गदगद, कर दी करोड़ों के इनाम की घोषणा, PM मोदी से लेकर कई दिग्गजों ने दी बधाई

W Under-19 T20 WC: बीते रविवार के दिन भारत की अंडर-19 महिला टीम ने बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। पहली बार अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने वह काम कर दिखाया है जो सीनियर महिला टीम भी नहीं कर पाई। इस महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार भारत को t20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप दिलाया है।

जिसके चलते हर तरफ इस महिला क्रिकेट टीम की तारीफ ही तारीफ हो रही है और बड़े-बड़े दिग्गज अभिनंदन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीसीसीआई ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए करोड़ों के इनाम की घोषणा भी कर दी है।

BCCI ने भारतीय अंडर 19 टीम को दिया करोड़ों का इनाम 

W Under-19 T20 Wc
W Under-19 T20 Wc

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद एक ट्वीट करते हुए इस महिला क्रिकेट टीम के लिए और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए कुल पाच करोड़ के इनाम की घोषणा कर डाली। खुद जय शहा ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए अभिनंदन करते हुए ट्वीट किया और अपने ट्वीट में कहा।” भारत में महिला क्रिकेट चरम सीमा पर है और टी20 विश्व कप में जीत के साथ महिलाओं ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मुझे खुशी हो रही है इनाम के रूप में महिला टीम और इनके सपोर्टिंग स्टाफ के लिए पांच करोड़ की घोषणा करते हुए। यह वर्ष निश्चित रूप से एक सही मार्ग दिखाने वाला वर्ष है।”

इसके अलावा जय शाह ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए t20 अंडर-19 महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही आश्चर्यजनक उपलब्धि है। हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित किया है। इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद में होने वाले भारत न्यूजीलैंड t20 मैच को देखने के लिए भी आमंत्रित किया है जो 1 फरवरी को होगा।

पीएम मोदी ने की महिलाओं को इस खास मौके पर बधाई

W Under-19 T20 Wc
W Under-19 T20 Wc

इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी अंडर-19 महिला टीम को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, “आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई देता हूं। इन्होंने बहुत ही उत्तम खेल दिखाया है। इनके खेल से आने वाले समय में कई सारे क्रिकेटर्स को प्रेरणा मिलने वाली है। टीम को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

 

 

ये  भी पढ़िये :  “हां वो मेरी गलती थी”, सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से जीता दिल, मैच के बाद सुंदर को RUN-OUT करवाने पर मांगी माफी

Ind vs NZ: जो काम धोनी, कोहली और रोहित की टीम नहीं कर पाई उसे हार्दिक पांड्या की टीम ने कर दिखाया