Video: रियाज ने लाइव मैच में विदेशी क्रिकेटर को किया किस, वीडियो देख हैरान हुए फैंस
VIDEO: रियाज ने लाइव मैच में विदेशी क्रिकेटर को किया किस, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL के 25वें मैच में रनों का तूफान आ गया। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी ने मिलकर 483 रन बना डाले। इस मैच में क्वेटा की टीम को 241 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। मगर जेसन रॉय के तूफानी शतक की मदद से टीम ने ये लक्ष्य तकरीबन 10 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया। वैसे इस मैच के दौरान एक ओर ऐसी घटना हुई जिसने सभी लोगों को हैरान कर दिया। पेशावर की टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने विरोधी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को सरेआम किस कर दिया।

गप्टिल को सबके सामने किया किस

Video: रियाज ने लाइव मैच में विदेशी क्रिकेटर को किया किस, वीडियो देख हैरान हुए फैंस
Video: रियाज ने लाइव मैच में विदेशी क्रिकेटर को किया किस, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

आपको बताते चलें कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने 4 ओवर में इस मैच में 56 रन लुटा दिए। उनका इकॉनमी रेट लगभग 14 रन प्रति ओवर रहा। बता दें वहाब रियाज की फॉर्म बहुत ही खराब चल रही है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने PSL 8 से पहले ही एक प्रदर्शनी मैच के दौरान भी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के पड़वा दिए थे।

लेकिन, इस मैच में उनको 56 रनों की कुटाई के कारण नहीं, बल्कि मार्टिन गप्टिल को किस करने के कारण पहचान मिली है। बताते चलें कि यह घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के तीसरे ओवर में घटित हुई। जब बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रियाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। मगर, वह गेंद हवा में ऊपर की ओर उछल गई। वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने आसान सा कैच लपक लिया। इसके बाद जब बल्लेबाज गप्टिल पवेलियन लौटने लगे तो रियास ने उन्हें पकड़कर सिर पर किस कर दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है:-

बाबर ने भी जड़ा शतक पर टीम हारी

Video: रियाज ने लाइव मैच में विदेशी क्रिकेटर को किया किस, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

गौरतलब है की इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 240 रन ठोक डाले। कप्तान बाबर आजम ने पीएसएल में अपना सबसे पहला शतक भी जड़ते हुए 115 रन बनाए। वहीं सायम अय्यूब ने 34 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। मगर ये रन भी क्वेटा की टीम को मैच जीतने से नहीं रोक पाए। जेसन रॉय ने कमाल की हिटिंग करते हुए केवल 63 गेंदों में शानदार 145 रन बना डाले। उनके बल्ले से इस दौरान 20 चौके और 5 छक्के निकले। रॉय का स्ट्राइक रेट लगभग 230 का रहा। उनके साथ ही मोहम्मद हफीज ने भी 18 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। लेकिन, मार्टिन गप्टिल ने केवल 8 गेंदों में 21 रन ही बनाए। नतीजा 10 गेंद पहले ही टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: शमी ने लाबुशेन की उड़ाई गिल्लियां, तो आउट होने के बाद बल्लेबाज ने दिया गुस्से से रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: रोहित-विराट से मिलाया हाथ, टीम के साथ राष्ट्रगान में हुए शरीक, फिर एंथनी के साथ PM मोदी ने पूरे स्टेडियम का लगाया चक्कर