Waqar Younis

Waqar Younis: चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को जो भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, उससे पहले क्रिकेट जगत में इस मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही हैं. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैच को लेकर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने अब भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की है और उन चार टीमों के नाम बताएं जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

Waqar Younis ने की भविष्यवाणी

Waqar Younis

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सेमीफाइनलिस्ट टीम का चुनाव करते हुए वकार यूनुस (Waqar Younis) ने इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं जोड़ना चाहता हूं लेकिन मुझे लगता है भारत-पाकिस्तान के अलावा जो दो टीमें है जिसे मैं सेमीफाइनल में देखना चाहता हूं वह इंग्लैंड और अफगानिस्तान है.

इन दोनों टीमों को उन्होंने छुपा रुस्तम भी बताया है. मौजूदा समय में अगर प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर डाला जाए तो न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर है. वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. दरअसल दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम का रन रेट भारत से बेहतर है, इसलिए वह पहले नंबर पर है.

महामुकाबले के लिए है दोनों टीमें तैयार

Waqar Younis

आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी स्थिति मजबूत की. यही वजह है कि वकार यूनुस (Waqar Younis) ने इन दोनों टीमों को सेमीफाइनल के लिए मजबूत बताया है.

23 फरवरी को अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत होती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूती से दावेदारी पेश करेगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा.

Read Also: WTC 2025-27 तक के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान