Iran-Pakistan : पाकिस्तान और ईरान के बीच इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों देशों ले बीच युद्ध की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है। दोनों देश एक दूसरे के देश में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे है,जिसको देखकर ऐसा लग रहा है की दोनों के बीच युद्ध की स्थिति भी बन सकती है। दरअसल पहले ईरान (Iran) ने दक्षिण पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और दरों के जरिए आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इसकी जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने भी ईरान में मौजूद बलुच आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए।
Iran-Pakistan में कौन सबसे ज्यादा शक्तिशाली
पहले ईरान ने पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया,जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान (Iran) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। अब दोनों देशों ने अपनी सेना सीमाओं पर भेजना शुरू कर दिया है। जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है,दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई है,इस स्थिति में अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा है।
आपको जानकारी के लिए बता दें तो Global Firepower की मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स में 10 देशों में 9 वें स्थान पर आता है,जबकि ईरान इस मामले में 14 वें स्थान पर आता है। जिससे यह अंदाज लगाया जा सकता है की पाकिस्तान के पास ईरान से मजबूत मिलिट्री पावर है।
यह भी पढ़ें : इस देश में हर 14 घंटे में होता है एक आतंकी हमला, आतंकवादियों का गढ़ है ये मुल्क, पाकिस्तान भी रह गया पीछा
पाकिस्तान-ईरान से ज्यादा ताकतवर
ईरान और पाकिस्तान (Iran-Pakistan) ने एक-दुसरे की सीमा में आतंकी ठिकानों पर हमले किए,जिसके बाद से ऐसा ल रहा है की दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन सकती है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो कौन जीत सकता है? आपको जनक्री के लिए बता दें पाकिस्तान इस मामले में ईरान से बहुत मजबूत दिखाई दे रही है। पाकिस्तान हवाई ताकत से लेकर सैनिकों और नौसैनिक बाल हर मामले में ईरान से ज्यादा ताकतवर है।
पाकिस्तान (Pakistan) की ताकत का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की पाकिस्तान के पास 1487 एयरक्राफ्ट है जबकि ईरान के प[आस सिर्फ 551 है। पाकिस्तान के पआस 5 लाख से भी ज्यादा की पैरामिलिट्री फोर्स है,जबकि ईरान के पास सिर्फ 2.20 लाख ही है।