वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, फाइनल मुकाबले में इस दिग्गज खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Washington Sundar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भारतीय टीम के फाइनल स्क्वाड में जरूर जगह मिली थी लेकिन अभी तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फाइनल में उनकी किस्मत चमकने वाली है और वह एक धाकड़ खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से टीम में मौका पा सकते हैं.
अगर वाकई में ऐसा होता है तो इस खिलाड़ी के ऊपर फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी.
Washington Sundar: फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
वाशिंगटन सुंदर जिस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में रिप्लेस करने वाले हैं वह कोई और विराट कोहली है जिन्होने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस वक्त उनके टखने में चोट लग गई है जिस कारण फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है.
दरअसल प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के घुटने में गेंद लगी फिर उन्हें अपना प्रेक्टिस अधूरा छोड़ना पड़ा फिर जाकर मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और इलाज किया. यही वजह है कि विराट की चोट ने अब वाशिंगटन सुंदर के लिए एक उम्मीद की किरण जगा दी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे कमाल
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इसलिए भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका पाने के दावेदार हैं क्योंकि टीम में लेफ्ट हैंड के कई बल्लेबाज मौजूद है. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर खुद एक दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है जिस वजह से वह टीम में एक बेहतरीन संतुलन प्रदान करेंगे.
इस खिलाड़ी ने पिछले कई मुकाबले में अपनी शानदार प्रदर्शन से यह मौका हासिल किया है. अगर फाइनल में सुंदर को खेलने का मौका मिलता है तो वह अपने हाथ से इसे जाने नहीं देंगे.
भारत के लिए साबित होंगे गेम चेंजर
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की ऑफ स्पिन गेंदबाजी न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से परेशान करने की काबिलियत रखती है. आपको बता दे कि टीम में इस वक्त कलाई के स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती है जबकि फिंगर स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा है, लेकिन टीम के पास दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर नहीं है. इसलिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में लाने के बारे में मैनेजमेंट फाइनल से पहले जरूर सोच सकती है जो भारत के लिए इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
Read Also: टीम इंडिया के लिए फ्लॉप हो जाता ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में बन जाता सर डॉन ब्रैडमैन