Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर है। विश्व की टॉप-8 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही है। सभी 8 देशों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया गया है। भारतीय टीम के मुकाबलों को छोड़कर बाकी सब मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। जबकि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।
इन सब के बीच अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने भविष्यवाणी करके बताया है कि कौन सी टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतेगी।
वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं एक पाकिस्तानी हूं और चाहूंगा कि पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीते। मगर यह उसके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यहां विश्व की टॉप-8 टीम खेल रही होंगी।
पाकिस्तान को कई बड़े मुकाबले खेलने होंगे और सबसे बड़ा यानी भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जाएगा.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ भारत की प्लेइंग XI का ऐलान, शमी-अक्षर समेत 4 मैच विनर्स बाहर
गत चैंपियंस है पाकिस्तान
आपको बता दें, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में गत चैंपियन के रूप में खेल रहा होगा। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाक ने टीम इंडिया को 180 रनों से पटखनी देके ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह भी बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार पाकिस्तान और दो मौकों पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
एक ही ग्रुप में भारत-पाक
पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के शुरुआती मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वसीम अकरम ने जिस बड़े मैच का जिक्र किया वह भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वहीं लीग स्टेज में मेजबान पाकिस्तान का आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और अबरार अहमद
यह भी पढ़ें: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी