Wasim-Jaffer-And-Akash-Chopra-Made-Fun-Of-Team-India-Batting-Order

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल (27 जुलाई 2023) देर रात तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने 5 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में एक लेटेस्ट चीज देखने को मिले। जिसके अंतर्गत भारतीय टीम (Team India) का बल्लेबाजी क्रम आया। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी क्रम में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले या यूं कहें कि हर पोजीशन के ऊपर बदलाव ही दिखा। जिसके कारण सोशल मीडिया पर अब टीम के कप्तान और कोच का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र और आकाश चौपड़ा ने भी इस बैटिंग ऑर्डर पर जमकर मजे लिए।

वसीम जाफ़र और आकाश चौपड़ा ने लिए मजे

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सदस्य रहे वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा ने टीम के बैटिंग ऑर्डर पर खूब चुटकीयां ली। जिसमें से वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया, उस ट्वीट में एक फोटो है उस फोटो में 5 लोग एक बल्ले के सहारे अपना-अपना बल्लेबाजी क्रम सेट कर रहे हैं। यह फोटो गली क्रिकेट की याद दिला देती है। कुछ इसी तरह से आकाश चौपड़ा ने भी मजे लिए। उन्होंने तो इसको लेकर बतौर वीडियो रील भी बनाई।

आकाश चोपड़ा ने एक चैनल के स्टूडियो में खड़े रहकर एंकर के साथ मिलकर एक वीडियो रील बनाई। जिसमें वह एंकर आकाश चोपड़ा की पीठ पर हाथ थपथपाना के बाद उंगली दिखाता है। उसके बाद आकाश चोपड़ा वहां भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों का नाम लेता और इस तरीके से उन सब का नंबर डिसाइड किया गया। यह भी सामान्य गली क्रिकेट में ही देखा जाता है या फिर छोटे बच्चे इस तरीके से अपना अपना बल्लेबाजी क्रम सेट करते हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी बाकी- आकाश चौपड़ा

Aakash Chopra
Aakash Chopra

गौरतलब है कि अपने इस वीडियो में आकाश चोपड़ा सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नंबर निकालते हैं और उसके बाद में कैमरे के सामने आकर कहते हैं कि अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा बाकी है, इसी तरीके से ही तो सेट हुआ है बल्लेबाजी क्रम। बताते चलें कि उनका यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी इसके साथ साथ टीम के बैटिंग ऑर्डर का मजा ले रहे हैं। बता दें कि कल के मैच में बैटिंग ऑर्डर कुछ इस तरह से सेट किया गया था कि रोहित शर्मा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और विराट कोहली आठवें नंबर पर आने वाले बल्लेबाज होते।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- ‘मुझे नंबर 7 पर खेलना..’ रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया विश्व कप में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होते ही BCCI इस खिलाड़ी को दूध में पड़ी मक्खी की तरह करेगा टीम इंडिया से बाहर, 5 मैच में बनाए सिर्फ 51 रन