WBBL 2023: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए ये वक्त काफी अच्छा है। भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। वहीं वीमेंस क्रिकेट में बिग बैश लीग 2023 (WBBL 2023) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स इस मैच में आमने-सामने थी। इस मैच को एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 148 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड वीमेंस की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेलबर्न की पूरी टीम महज 29 रनों पर सिमट गई।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वीमेन बिग बैश लीग 2023 (WBBL 2023) में 21 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी एडिलेड की टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। कैटी मैक (86) और लौरा वोल्वारड्ट (47) ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के बाद कप्तान ताहिला मैकग्रा ने भी 34 रनों की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दर्ज की शानदार जीत
एडिलेड स्ट्राइकर्स द्वारा वीमेन बिग बैश लीग 2023 (WBBL 2023) में मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। बता दें कि उनकी टीम को कोई भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकीं। उनकी पूरी टीम केवल 9.3 ओवर में महज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। एडिलेड की टीम ने इस मैच को 148 रनों से जीत लिया। उनकी गेंदबाजी की अगर बात करें तो मेगन स्कट और अमांडा वेलिंगटन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।