Australia Made Its Place In The Semi-Finals By Defeating Afghanistan
Australia made its place in the semi-finals by defeating Afghanistan

 WC Point Table 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। ग्रुप स्टेज के केवल 6 मैच और शेष हैं, लेकिन अभी तक सेमीफाइनल की तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले खेले गए मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे वाली तीसरे टीम बन गई, मगर अभी भी प्लेऑफ की आखिरी टिकट के लिए जमकर घमासान हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद अंक तालिका  (WC Point Table 2023) की वर्तमान स्थिति कैसी है?

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

Wc Point Table 2023
Glen Maxwell

ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को अफगानिस्तान को हराने के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कंगारुओं ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में बैक टू बैक हार झेली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने 6 मैच लगातार जीत लिए हैं। उनके अभी 12 अंक हैं और सेमीफाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होना तय हो चुका है।

दरअसल, भारत के 8 मैचों में 16 अंक हैं और उसे नंबर 1 की कुर्सी से हटाना असंभव है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी मैच के प्रदर्शन के आधार पर दूसरे से तीसरे या तीसरे से दूसरे स्थान पर आ सकते हैं। वहीं, आईसीसी के नियमों के मुताबिक दूसरा सेमीफाइनल अंक तालिका ( WC Point Table 2023) में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहनी वाली टीम से होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी

चौथे स्थान की जंग है जारी

Pakistan Team
Pakistan Team

अंक तालिका ( WC Point Table 2023) में चौथे स्थान को हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है। तीनों टीमों ने अब तक खेले 8 मैचों में से 4 जीते हैं और 4 हारे हैं। मगर रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड फ़िलहाल चौथे और पाकिस्तान व अफगानिस्तान क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर है। इनमे से जो भी टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रहती है, वो वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगा।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ, पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ और अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास

"