Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं के गढ़ यानी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हरा दिया है। यह आरसीबी की इस सीजन की पहली हार है। इस हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपने टीम के प्रदशर्न पर बात की और बताया कि उनकी टीम मैच कहा हारी। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के कारण उनकी टीम दवाब में आ गई थी। आइए जानते हैं मैच के बाद क्या बोले रजत पाटीदार।
हार के बाद क्या बोले Rajat Patidar?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा कि, ”हमें 200 नहीं, बल्कि पावरप्ले के बाद 190 रनों के आसपास होना चाहिए था। शुरुआती विकेटों ने इस मैच को हमारे लिए मुश्किल बना दिया। पावरप्ले में तीन विकेट खोना बहुत ज्यादा था। हमें एक विकेट कम खोना था। आगे रजत ने अपने टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था। उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था। इस मैदान पर, 18वें ओवर में गेंदबाजों को देखना अद्भुत था।
इसके अलावा आरसीबी कप्तान ने अपने बल्लेबाजों को लेकर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि तीन विकेट गिरने के बाद, जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम डेविड ने बल्लेबाजी की वह काफी शानदार था। यह हमारे लिए एक अच्छा संकेत है। हमें अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है, वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सकारात्मक इरादे दिखा रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत अच्छा है.”
बुरे तरीके से फ्लॉप हुए RCB के बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरुआती चार विकेट मात्र 42 के स्कोर पर गिर गए थे। इसमें विराट कोहली (7), कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) (12), देवदत्त पडिक्कल (4) और फिल साल्ट (14) कोई बड़ा स्कोर किए बिना चलते बने, जिसका दबाव अंत में मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर आ गया था। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों पर 54 रन, जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 और टिम डेविड ने 18 गेदों पर 32 रन बनाकर जैसे-तैसे करके टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
यह भी पढ़ें: मनमानी पर उतरा BCCI! छोटी सी गलती के कारण भारतीय खिलाड़ी पर जड़ा बैन, अब कभी नहीं खेल पाएगा IPL