'We Dropped Catches...' Captain Sanju Samson Burst Out In Anger After The Humiliating Defeat At Home, Blamed The Bowlers For The Defeat

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की यह तीसरी हार है। इस हार के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले सैमसन:

Sanju Samson ने कही ये बात

Sanju Samson
Sanju Samson

रविवार को जयपुर में खेले गए RR vs RCB मैच में आरसीबी के खिलाफ मिली 9 विकेट से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि 170 रन एक आसान स्कोर था। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘बिल्कुल मुझे लगता है कि इस तरह के धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद, दिन के खेल में पहले 10 ओवरों के लिए धूप में पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल है। हम जानते थे कि वे हम पर कड़ी टक्कर देंगे और मुझे लगता है कि उन्होंने पावरप्ले में गेम जीत लिया।”

यह भी पढ़ें: CSK, MI के बाद RCB ने ध्वस्त किया रजवाड़ों का किला, राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से चटाई धूल

RCB की तारीफ

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू (Sanju Samson) ने आगे मुस्कुराते हुए आगे कहा कि, “कैच मैच जीतते हैं, उन्होंने हमारे कैच भी छोड़े और हमने भी उनके कैच छोड़े । इसमें कोई शक नहीं कि हमें सुधार करना होगा। आरसीबी को जीत का श्रेय जाता है। दूसरी पारी में गेंद बेहतर आई। वे वास्तव में अच्छे थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया हम सुधार करने और मजबूत वापसी करने के बारे में कुछ अच्छी बातचीत कर रहे हैं। हमें विचारों को पीछे छोड़ना होगा और अगले गेम के लिए सकारात्मक वापसी करनी होगी।”

इस वजह से मिली हार

Sanju Samson
Sanju Samson

स्लो पिच पर 174 रनों का बचाव करने उतरी राजस्थान को उनके गेंदबाजों और फील्डरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह ना ही मैदान पर गेंद पकड़ पाए और ना ही आसान कैच को। लगातार कैच ड्रॉप करने के कारण राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, गेंदबाजी में भी कुमार कार्तिकेय एकमात्र विकेट निकलने में सफल रहे हैं, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज एक भी विकेट अपने खाते में नहीं डाल सका। यही कारण है कि राजस्थान को इस मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराने के बाद पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ बोले, “हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा….”