Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इस सीजन गुजरात टाइटंस ने अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद कप्तान गिल बेहद खुश नजर आए इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
Shubman Gill ने कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं के गढ़ में हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि, ”हमने इस मैदान पर देखा है कि सामने वाली टीम को 170 रन पर रोककर हम हमेशा सोचते थे कि हम खेल में हैं। विकेट कभी-कभी असलियत में अच्छा खेलता है और कभी-कभी नई गेंद के साथ सीमर्स के लिए इसमें कुछ होता है। पहले 7-8 ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए इसमें कुछ था और यह रुक रहा था। हमने सोचा कि अगर हमने उन्हें शुरुआती विकेट नहीं दिए, तो हम खेल में सही होंगे।”
“जब कैच ड्रॉप होते हैं तो आप निश्चित रूप से निराश होते हैं, लेकिन हम उनपर वापस आने और अगले अवसर को हथियाने पर बात करते रहे। कप्तान गिल ने आगे कहा कि हम आरसीबी पर दबाव बनाने में सफल रहे। यह जिस तरह का विकेट था, हमें जिस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी हमने ठीक उसी तरह से बल्लेबाजी की और यह एक क्लिनिकल चेज था।”
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में बटलर- सिराज का कमाल, गुजरात ने RCB को घर में ही 8 विकेट से दी मात
गुजरात के गेंदबाजों का कमाल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुए। पारी के दूसरे ही ओवर में अरशद खान ने विराट कोहली को महज 6 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद पुरानी टीम के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया और इसके बाद फिल साल्ट को भी बोल्ड करके चलता किया।
इसके बाद ईशांत शर्मा ने कप्तान रजत पाटीदार का बड़ा विकेट लेकर बची खुची कसर को पूरा कर दिया और यहां से गुजरात ने पूरा मैच अपने कब्जे में कर लिया और आरसीबी को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। सिराज के धमाल के बाद सुदर्शन और बटलर ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।