We-Were-Trying-Rishabh-Pant-Expressed-Happiness-After-Crushing-Gujarat-Titans-Praised-The-Bowlers

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसे लखनऊ की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। LSG के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। और उन्हें 20 ओवर में 180 रनों पर रोक दिया। 181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ  ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस सीजन लखनऊ की ये लगातार तीसरी जीत है। इस महत्वपूर्ण जीत के बाद क्या बोले कप्तान ऋषभ पंत आइए जानते है….

जीत के बाद खुश नजर आए Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराने के साथ एलएसजी ने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए है। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि…” आखिरी ओवरों में हम प्रयास कर रहे थे कि विकेट पर यॉर्कर फेंके और धीमी गति से गेंदबाजी करे और जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने इसको लागू किया वह काफी शानदार और अद्भुत था। आज मार्श के न होने से मुझे ओपनिंग का मौका मिला और मुझे लगा कि मैं जितना अधिक समय विकेट पर बिताऊंगा, यह टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगा।”

“हम अपनी टीम में निकोलस पूरन को पाकर खुश हैं। आप उनके जैसे किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं और आपके खिलाफ बल्लेबाजी नहीं करना चाहते। जिस तरह से वह अभी खेल को पढ़ रहे हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह बेहद शानदार है।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ से मिली हार के बाद सामने आया शुभमन गिल का बड़ा बयान बोले,’ हां, हम खेल में……’

अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) ने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की और कहा कि, “नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिलने पर, आपको कई बार खेलने और कई बार मजबूत होने की जरूरत होती है। (साई किशोर को आउट करने के बारे में) मुझे बहादुर होना पड़ा और अपने मैचअप को लेना पड़ा। आज मैं भाग्यशाली था, यह बड़ी साइड थी और मैं इसे हवा में मार सकता था और आउट भी हो सकता था, यह मेरा मैचअप था और आज उन दिनों में से एक था जब यह काम आया।”

यह भी पढ़ें: शार्दुल-पूरन ने रोका गुजरात का विजई रथ, 6 विकेट से धूल चटा लगाई जीत की हैट्रिक