Weather Reports

weather reports: इन दिनों पूरा उत्तर-भारत कड़ाके की ठंड (shivering cold) की चपेट में है। एक तरफ जहां बेहिसाब ठंड से लोग बेहाल है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग (weather reports) के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में आज भी सामान्य से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि, पूर्वी भारत में कल तक और उत्तर पूर्वी भागों में 25 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है।

और बढ़ेगी ठंड

Weather

आपको बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती सर्दी (shivering cold) के बीच हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश के इन इलाकों की मुसीबतें अभी तक टली नहीं हैं। बता दें कि आज यानी रविवार 23 जनवरी को भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीते 2 दिन से बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही शीतलहर भी कहर बरपा रही है।

मुसीबतें बढ़ा सकती है पश्चिमी विक्षोभ

Weather

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का खतरा अब भी जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों पर बना हुआ है। जिससे मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश होने की संभवना व्यक्त की है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (weather reports) ने कहा है कि बिहार, हिमालय के निचले हिस्से, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं आंधी के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।