England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में जहां एक ओर कुछ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पूरे टूर पर सिर्फ पानी पिलाने तक ही सीमित रह गए हैं। इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल तो किया गया, लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England Test Series) में “बॉटल बॉय” बनकर रह गए हैं….
ये 3 खिलाड़ी England Test Series में बनकर रह गए है “बॉटल बॉय”

1. अभिमन्यु ईश्वरन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरन का है, घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे (England Test Series) के लिए भारत की स्क्वाड में शामिल तो किया गया, लेकिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के चलते उन्हें अभी तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। ईश्वरन लंबे समय से टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन उनका इंतज़ार और लंबा होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या (कप्तान) श्रेयस, ईशान, साई……
2. कुलदीप यादव
इस लिस्ट में दूसरा नाम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का है। आपको बता दें, कुलदीप यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया था। कुलदीप टीम में स्पिन विकल्प के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की मजबूती के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही। कुलदीप जब-जब खेले हैं, उन्होंने प्रभाव छोड़ा है, लेकिन इस सीरीज़ में उनका टैलेंट अब तक बेंच तक ही सीमित रहा है।
3. अर्शदीप सिंह
इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है। आपको बता दें, इंग्लैंड दौरे (England Test Series) के लिए अर्शदीप को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। वह टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे। हालांकि, अर्शदीप नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं और भविष्य के लिए तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जिसे IPL में कोई नहीं पूछ रहा था, उसने ठोक दिया 313, निकोलस पूरन की वजह से चमकी किस्मत