Went-To-England-To-Become-Heroes-But-Became-Kings-Of-The-Bench-These-3-Indian-Players-Will-Return-Without-Playing-A-Single-Test

Indian Players: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जा रहा है। इस सीरीज़ में कई नए और पुराने खिलाड़ियों को आज़माया गया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्हें सिर्फ बेंच गर्म करने का ही मौका मिला। टीम के साथ पूरे दौरे पर रहने के बावजूद इन खिलाड़ियों को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं दिया गया।

उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शामिल होकर खुद को साबित करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) के बारे में जो गए तो थे हीरो बनने, लेकिन बेंच के बादशाह बनकर लौट रहे हैं…..

बिना एक भी टेस्ट खेले वापस लौटेंगे ये 3 Indian Players

Indian Players
Indian Players

1. अभिमन्यु ईश्वरन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय (Indian Players) सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का है। अभिमन्यु ईश्वरन का नाम उन खिलाड़ियों में शुमार है जो लगातार भारत ए के लिए रन बनाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन अब तक प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई है।

इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें टीम में शामिल किया गया, पर मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण ईश्वरन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि उनका घरेलू रिकॉर्ड उन्हें मौका देने लायक बनाता है।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में भारत की हार तय, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में लेकर कप्तान गिल ने खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी

2. कुलदीप यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय (Indian Players) टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का है। कुलदीप यादव ने हाल के समय में जब भी मौका मिला, शानदार गेंदबाज़ी की है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्हें एक भी टेस्ट खेलने नहीं दिया गया। वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया, जबकि पिचों की हालत कई बार स्पिन के अनुकूल थी। कुलदीप को अब “सिर्फ सब्स्टीट्यूट स्पिनर” की भूमिका में सीमित कर दिया गया है, जो उनके टैलेंट के साथ नाइंसाफी है

3. अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय (Indian Players) टीम के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह का है। सफेद गेंद के फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके अर्शदीप सिंह को भी इंग्लैंड सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था। फैंस को उम्मीद थी कि इस तेज गेंदबाज को लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा, खासकर जब कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज थकान या चोट से जूझ रहे थे। लेकिन अर्शदीप को सिर्फ नेट्स पर गेंदबाजी करने तक सीमित रखा गया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..30 चौके और 8 छक्के, सरफराज खान ने बरपाया बल्ले से कहर, चुटकियों में ठोका तिहरा शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...