West Indies Cricket Team Announced Squad For T20 Series Against India

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 1 अगस्त 2023 को वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इसके बाद से इसके बाद 3 अगस्त से T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह सीरीज 13 अगस्त तक चलने वाली है। इस सीरीज में 5 मैच होंगे, 5 में से दो मैच यूएसए के फ्लोरिडा में खेले जाने वाले हैं। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया गया था। तो वहीं अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का भी ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में बहुत ज्यादा बदलाव भी देखने को मिले हैं, जिसकी कल्पना शायद ही किसी वेस्टइंडीज पहनने की होगी।

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान

West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) में हुए नए परिवर्तनों के पीछे का कारण 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप को बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि टीम के चयनकर्ता ने ही की है। टीम के मुख्य चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा कि टीम का चयन अगले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। हम विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रहे हैं और सही संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे हम तैयारी करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम एक ऐसी इकाई बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह तब काम कर सकती है जब हम एक वर्ष से कम समय में वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। हमारे लाइन-अप में कुछ मैच विन्नर खिलाड़ी हैं और हम गुरुवार (03 अगस्त 2023) से यहां त्रिनिदाद में शुरुआत करते हुए सही तरह की तैयारी करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग भी खेलने वाली हैं।

टीम में कप्तान को ही बदला

Shai Hope
Shai Hope

गौरतलब है कि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में उतरने वाली है। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम से साई हॉप को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है और रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मायर उपकप्तान होने वाले हैं। टीम में जेसन होल्डर और शिमरन हेटमायर को भी जगह मिली है। तो वहीं निकोलस पूरन की भी टीम में वापसी हो रही है।

टी20 सीरीज के लिए भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, ओबेद मैकॉय, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस।

 

इसे भी पढ़ें:- विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया की टेंशन हुई दूर, ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेगा नंबर-4 की पोजिशन

247 दिनों बाद फैंस की दुआ हुई थी कबूल, दूसरे ODI में ख़राब प्रदर्शन कर कटाई नाक, अब वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल की जगह पक्की