Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W,W…..वेस्टइंडीज का विश्व रिकॉर्ड शर्मनाक ढंग से टूटा! मात्र 6 रन पर सिमटी टीम

West-Indies-Ka-Visvh-Record-Sharmnak-Dhang-Se-Totta-Maatr-6-Run-Per-Simti-Team
west-indies-ka-visvh-record-sharmnak-dhang-se-totta-maatr-6-run-per-simti-team

Team: क्रिकेट के मैदान पर टी20 फॉर्मेट एक ऐसा मंच है, जहां कुछ ही गेंदें मैच का पूरा रुख बदल देती हैं। हालांकि, इस तेज़-तर्रार खेल में किसी टीम (Team) का बेहद छोटे स्कोर पर सिमट जाना बेहद दुर्लभ माना जाता है। लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। टी20 इंटरनेशनल में एक टीम ने वेस्टइंडीज का सबसे कम टीम स्कोर वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें, यह टीम महज 6 रनों पर ढेर हो गई है। तो आइए, जानते हैं इस अविश्वसनीय मैच के बारे में विस्तार से…..

6 रन पर सिमटी ये Team

Team
Team

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो साउथ एशियन गेम्स 2019 का मुकाबला था, जिसमें बांग्लादेश महिला टीम का सामना मालदीव महिला टीम से हुआ था। इस मैच में मालदीव की टीम (Team) ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और पूरी टीम महज 6 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा, जिसके चलते मालदीव की कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी।

यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने 2 फेवरेट्स को सौंपी जिम्मेदारी

बांग्लादेश ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

इस टी20 मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम (Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुरुआत में 19 रन पर दो झटके लगने के बाद निगार सुल्ताना (113) और फरगाना हक (110) ने शानदार शतक जमाते हुए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। निगार ने 14 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए, जबकि फरगाना ने 20 चौकों के साथ 110 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

गेंदबाजों ने भी बरपाया कहर

बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया, 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मालदीव महिला टीम (Team) पूरी तरह लड़खड़ा गई और 12.1 ओवर में सिर्फ 6 रन पर ढेर हो गई। आठ बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि केवल शम्मा अली (2), किनाथ इस्माइल (1) और साजा फातिमाथ (1) ही रन बना सकीं। दो रन अतिरिक्त मिले।

बांग्लादेश की गेंदबाजी में रितु मोनी ने 4 ओवर में 1 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि सलमा खातून ने 3.2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मालदीव का यह खराब प्रदर्शन नया नहीं है, इससे पहले वह नेपाल के खिलाफ भी महज 16 रन पर सिमट चुकी है।

यह भी पढ़ें: ये 3 खतरनाक खिलाड़ी IPL 2026 मेगा ऑक्शन में मचाएँगे तहलका, पंत का रिकॉर्ड टूटना पक्का

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...