West-Indies-Ke-Khilaf-14-Sadasyayi-Squard-Ka-Elan

West Indies: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कॉस्ट में खेला जाना है। इन सब के बीच बोर्ड ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

जिसमें टीम की कमान मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी के हाथों सौंपी गई है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।

West Indies के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान

West Indies
West Indies

दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों सौंपी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में सैंटनर नई जिम्मेदारी के साथ टीम की अगुवाई करते नजर आयेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच फैंस को लगा झटका, 2575 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

CSK के इन दो खिलाड़ियों को मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के दो प्रमुख खिलाड़ी डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को भी शामिल किया गया है। आईपीएल 2025 में यह दोनों खिलाड़ी सीएसके का हिस्सा रहे है। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, और अब अपने देश के लिए टी20 फॉर्मेट मे खुद को साबित करने का मौका मिला है।

इन दो खिलाड़ी की हुई वापसी

केन विलियमसन के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के कारण काइल जैमिसन और ईश सोढ़ी की स्क्वाड में वापसी हुई है। आपको बता दें, जैमिसन लंबे समय से अपनी चोट के चलते टीम से बाहर थे, जबकि सोढ़ी को पिछले कुछ सीरीज में मौका नहीं मिला था। अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दोनों खिलाड़ी वापसी करने को तैयार है।इसके अलावा कीवी टीम में डैरिल मिशेल, जिमी नशीम, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, टिम सिफर्ट, टिम रॉबिन्स, जैक फॉल्क्स और नाथन स्मिथ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, डेरिल मिशेल, जिमी नशीम, रचिन रवींद्र, टिम सिफर्ट, टिम रॉबिन्स, नाथन स्मिथ और ईश सोढ़ी।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, अब इस नई टीम की संभालेंगे कप्तानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...