West Indies: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे के समाप्त होते ही टीम इंडिया का व्यस्त कार्यक्रम जारी रहेगा। आने वाले महीने में भारत को कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, जिनमें से एक वेस्टइंडीज भी है।
आपको बता दें, भारत को अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसने से 8 खिलाड़ी कुंवारे है।
8 कुंवारे खिलाड़ियों को एक साथ मिला मौका

दरअसल भारतीय टीम को अगले साल सितंबर-अक्टूबर 2026 में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल है। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने जिन 16 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, उनमें 8 खिलाड़ी ऐसे है जो अविवाहित है।
इनमें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के नाम शामिल है। यह सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट आने वाले मैचों में युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6……कंगारू बल्लेबाजों ने मचा दी तबाही, एक ही पारी में ठोक डाले 1107 रन, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आ सकते है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारत ने उनकी अगुवाई में एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
West Indies के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
डिक्लेयर- यह लेखक की निजी राय है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारत की 16 सदस्यीय स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो!

