वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Westindies Cricket Team) इस दिनों अपने इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। एक वक्त था वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम की विश्व क्रिकेट पर तूती बोलती थी मगर खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच हुए घमासान के कारण अब सब चौपट हो गया है। इसमें कुछ हद तक कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी दोष जो अपने क्रिकेट पर ध्यान देने के बजाय अय्याशी और कोठागिरी में इतने व्यस्त हो गए देश के लिए खेलना ही बंद कर दिया। वहीं वेस्टइंडीज (Westindies Cricket Team) के खिलाड़ी सिर्फ अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स के साथ वे अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Westindies Cricket Team के 5 ‘अय्याश’ खिलाड़ी
05.) टीनो बेस्ट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WestIndies Cricket Team) के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक टीनो बेस्ट (Tino Best) भी हैं। जो अपने ठरक पन के लिए भी जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट (Tino Best) के अय्याशियों के किस्से भी पूरी दुनिया में खूब चर्चित रहे हैं। टीनो बेस्ट भी हमेशा से ही पार्टी और शराब के खूब शौकीन रहे हैं। टीनो बेस्ट ने तो एक इंटरव्यू में यहाँ तक भी कह चुके हैं कि उन्होंने तकरीबन 650 से अभी ज्यादा लड़कियों के साथ में संबंध बनाया है। इस बयान के बाद उनकी हर तरफ खूब आलोचनाएं भी हुई थी, हालाँकि अब उन्होंने क्रिकेट को छोड़ दिया है।