Mohammed Siraj : इंग्लैंड में खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई है। ओवल में खेले गए शृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके बाद से स्टार तेज गेंदबाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है। इस बीच उनके भाई इस्माइल ने उनके डाइट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है, आगे इसके बारें में हम विस्तार से बात करने वाले है।
मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने सभी 5 मुकाबले खेले। 23 विकेट लेकर वह सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। पांचवें टेस्ट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया, उन्होंने मैच की पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए, इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया।
THE RESPECT EARNED BY SIRAJ FROM INDIAN AND ENGLISH FANS. ❤️ pic.twitter.com/UfwE36c2at
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2025
मोहम्मद सिराज रहे सभी 5 मैचों में शामिल
मौजूदा समय में किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में सभी मैच खेलना बहुत मुश्किल हो रहा है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में क्रिस वोक्स और मोहम्मद सिराज ही दोनों टीमों में दो गेंदबाज थे, जिन्होंने सभी 5 मैच खेले। इस दौरान क्रिस वोक्स मैच के पहले दिन ही फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अंतिम दिन शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया और भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय घोषित हुई टीम, MI और KKR के सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मिली जगह
भाई इस्माइल ने बताया डाइट प्लान
इस दौरान उनके भाई इस्माइल ने सिराज के डाइट प्लान का खुलासा किया है, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है की स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जंक फूड खाने से बचते है और हेडेराबद में रहने के बावजूद वह बिरयानी बहुत कम खाते है। आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान भी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सभी मुकाबलों में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में हिस्सा रहे थे।