Faf du plessis:आरसीबी और चेन्नई के बीच हुए सोमवार की रात मुकाबले में चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया तब ऐसा लग रहा था जैसे आरसीबी की टीम एकतरफा अंदाज में इस मुकाबले को हार जाएगी, लेकिन आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du plessis) जिन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया वह इस मुकाबले में बिल्कुल भी हार मानने को तैयार नहीं थे। इस पारी को खेलने के दौरान वह कई बार चोटिल भी हुए और इसी दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
फाफ डु प्लेसिस ने चोट के बाद भी खेली शानदार पारी

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बीते रात चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार 62 रन बनाते हुए अपनी टीम को एक समय जीत के कगार पर पहुंचा दिया था। ऐसा लग रहा था जैसे फाफ डू प्लेसिस (Faf du plesis)अपनी टीम को हर हालत में जीत दिला देंगे। 38 वर्ष के इस खिलाड़ी ने शानदार तरीके की बल्लेबाजी दिखाई लेकिन अपने अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद वह चोटिल हो गए, और उसी दौरान जब उन्होंने अपने टी-शर्ट को हटाया तब उनके कमर के ऊपर एक उर्दू शब्द में टैटू बना हुआ दिखा जिसका मतलब जानने को सभी लोग उत्सुक हो गए।
फाफ डु प्लेसिस ने कमर के ऊपर बनवा रखा है टैटू

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लगभग जीत की कगार पर पहुंचाने जाने वाले फाफ डु प्लेसिस (Faf du plesis) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस मुकाबले के बाद वायरल हो रही है जिसमें उनके पेट में पट्टी लगी हुई है और वह दर्द से जूझते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान लोगों को उनके कमर के ऊपर बना हुआ टैटू दिखा जिसमें उर्दू शब्द में फजल लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इसका मतलब आशीर्वाद होता है और खुद फाफ डू प्लेसिस का मानना है कि भगवान के आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं जिसके कारण ही उन्होंने यह धार्मिक टैटू बनवा रखा है।