Whatsapp Live Location

WhatsApp Live Location: आज के समय में  ट्रेवलिंग करते हुए लोकेशन ट्रैकिंग काफी अहम् हो जाती है. लोकेशन ट्रैकिंग के जरिये यूजर्स की सेफ्टी का भी ध्यान रखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप कही बाहर जाते है या देर रात टैक्सी का इस्तेमाल करते है तो लाइव लोकेशन को शेयर करने की सुविधा काफी उपयोगी साबित होती है. इसके चलते WhatsApp पर पेश किए गया शेयर लाइव लोकेशन फीचर आपको काफी पसंद आ सकता है.

WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं. तो अगर आप आसानी से अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते है तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी लाइव या करंट लोकेशन को शेयर कर सकते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं पूरी प्रोसेस पर.

व्हाट्सएप्प पर ऐसे शेयर करे लाइव लोकेशन

हम बता दे इसके लिए आपके व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन पर लोकेशन परमिशन को ऑन करना होगा. इसके लिए अपने फ़ोन की सेटिंग > ऐप्लिकेशन और सूचनाएं > बेहतर विकल्प > ऐप अनुमतियाँ > जगह > WhatsApp ऑन करें पर जाकर WhatsApp के लिए अपनी लोकेशन की अनुमतियाँ ऑन करें.

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करे.

स्टेप 2 – अब कोई भी चैट को ओपन करे.

Whatsapp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें Contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

स्टेप 3 – अब अटैच पर टैप करे और लोकेशन को सेलेक्ट करे.

Whatsapp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें Contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

स्टेप 4 – इसके बाद लाइव लोकेशन या करंट लोकेशन को चुनें.

स्टेप 5 – अगर आप करंट लोकेशन चुनते है तो आपकी लोकेशन सीधे ही उस कांटेक्ट से शेयर हो जाएगी.

Whatsapp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें Contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

स्टेप 6 – अगर आप लाइव लोकेशन चुनते है तो आपको कितने समय के लिए लोकेशन शेयर करनी है वो समय चुने और फिर सेंड बटन पर टैप करे.

नोट: चुने गए समय तक ही आपकी लाइव लोकेशन शेयर की जाएगी, उसके बाद शेयरिंग बंद हो जाएगी.

लाइव लोकेशन शेयर करना रोके

किसी भी चैट से अपनी लाइव लोकेशन को शेयर करने के बाद उसको रोकने के लिए

स्टेप 1 – सबसे पहले चैट को ओपन करे.

स्टेप 2 – उसके बाद शेयर लोकेशन पर टैप करे और उसको बंद करे.

अगर आपने एक से ज्यादा चैटस पर लोकेशन को शेयर किया है तो आप एक्स्ट्रा ऑप्शनों में जाकर लोकेशन शेयर करने को बंद कर सकते है. 

 यह भी पढ़िए:

इन ऐप्स की मदद से मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करे Video, जानें पूरा प्रोसेस

सिर्फ इतनी सी कीमत में मिल रहे हैं ये 5 शानदार ट्रू वायरलेस इयरफोन (TWS), देखें पूरी लिस्ट

RBI ने लांच किया UPI123Pay सर्विस, बिना इंटरनेट के आसानी से पे- होगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

"