Whatsapp New Features

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग एप्लीकेशन है. व्हाट्सएप्प को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसे समय-समय पर अपडेट करता रहता है. जिसे यूजर्स अपडेट कर WhatsApp के नये फीचरों का लुत्फ उठा सकते है. आज सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी एक अन्य अपडेट पर काम कर रही है. जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

WhatsApp का नया फीचर

Whatsapp

बता दें कि व्हाट्सएप्प ने अब एप्लीकेशन के साथ वेब वर्जन के लिए एक नया फीचर पेश करने का मन बनाया है. इस नए फीचर के जरिये WhatsApp के वेब वर्जन पर बदलाव को लेकर बदलाव हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल ऐप की तरह अब वॉट्सएप वेब के यूजर्स भी वॉयस रिकॉर्डिंग्स को भेजने से पहले सुन पाएंगे. यानि की डेस्कटॉप वर्जन के लिए आपके वॉयस नोट को रिकॉर्ड करते समय पॉज और प्ले बटन का फीचर रोल-आउट किया है.

क्या है यह नया फीचर

जबर्दस्त फीचर पर काम कर रहा है Whatsapp, एक अपडेट के साथ यूजर्स को मिलेगा कमाल का फीचर्स

अगर WhatsApp के फीचर प्रोसेस की बात करे तो बता दें की वेब वर्जन पर ऑडियो नोट भेजते समय आप उसे बीच में पॉज कर पाएंगे. अगर आप रिकॉर्ड करते हुए पॉज बटन पर क्लिक करते है तो आपको एक प्ले बटन भी दिखाई पड़ेगा और इस बटन की मदद से आप सेंड करने से पहले वॉयस को सुन सकते है.

अगर आप चाहते है तो वॉयस नोट को आगे भी रिकॉर्ड कर सकते है. इसके अलावा डिलीट बटन की ऑप्शन के साथ आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को वॉट्सएप ने केवल अपने बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए जारी किया है. यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़े:

Garmin ने लांच की वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ Venu 2 Plus स्मार्टवॉच, घर के स्मार्ट डिवाइस को भी करता है कंट्रोल

Oppo मार्केट में जल्द लांच कर सकती है Reno 7 Pro, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगी ये खूबियां

मात्र 10,000 रुपये में मिल रहा है Vivo का शानदार V23 5G स्मार्टफोन, जाने क्या-क्या होंगी खूबियां

"