When A Colleague Spoke In Hindi On A Zoom Call, There Was An Uproar, Video Goes Viral

Zoom Call: भाषा को लेकर नेताओं के बयानबाजी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। लेकिन हाल ही में भाषा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक जूम मीटिंग (Zoom Call) का है जिसमें सहकर्मी भाषा को लेकर एक-दूसरे पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिंदी बनाम अंग्रेजी को लेकर वायरल हुई जूम मीटिंग को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला।

Zoom मीटिंग में बोली हिंदी तो छिड़ गई महाभारत

दरअसल, एक ऑफिस टीम द्वारा जूम मीटिंग (Zoom Call) की गई। इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए टीम के सहकर्मी जुड़े हुए थे। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, कर्मचारी नए साल की अपनी योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक कर्मचारी द्वारा हिंदी में बोलने पर अन्य कर्मचारी द्वारा आपत्ति जताई गई और अंग्रेजी में बोलने का आग्रह किया गया। आपत्ति के बाद वह कर्मचारी अंग्रेजी में बात करने लगा, लेकिन बोलते-बोलते फिर से वह हिंदी पर आ गया। इसको देख अन्य सहकर्मी काफी उत्तेजित हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाषा को लेकर अन्य कर्मचारी आपस में ही भीड़ गए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अन्य कर्मचारी द्वारा स्थिति को शांत करने की कोशिश की जा रही है। सहकर्मी ने कहा कि मैं इसे हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करके आपको बताता हूं कि वह क्या कहना चाहता है। इसको लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया। इसी दौरान, सभी कर्मचारी अपनी मूल भाषा में ही मीटिंग (Zoom Call) के दौरान बोलने लगे। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

सोशल मीडिया पर आई तमाम प्रतिक्रिया

Zoom Call
Zoom Call

वीडियो वायरल होते ही तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। जहां एक तरफ लोग जूम मीटिंग (Zoom Call) हिंदी में बात करने वाले शख्स का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस पर अलग राय दी हैं। एक यूजर ने सवाल किया कि वह अंग्रेजी क्यों नहीं बोल सकते, अगर वहां से कोई अन्य भाषा में बोले तो कैसा लगेगा। वहीं कई लोग हिंदी बोलने के समर्थन पर खड़े हो गए। एक यूजर ने कहा कि इन लोगों को हिंदी से क्या दिक्कत हैं। साथ ही अन्य यूजर्स ने कहा कि ऐसे छोटे मुद्दों पर बच्चों की तरह नहीं लड़ना चाहिए। अगर कोई दिक्कत है तो आपसी सामंजस्य से तीसरा रास्ता खोजें।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के लिए न्यू ईयर पर खुशखबरी, BCCI ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में कप्तान

साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

"