Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो अगर एक बार फॉर्म में आ जाए तो फिर दुनिया का कोई भी आक्रामक गेंदबाज क्यों ना हो, वह उनकी धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं. आज हम रोहित की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेली. ऐसा कारनामा बहुत कम ही बार खिलाड़ी द्वारा देखने को मिलता है, जो रोहित ने करके दिखाया है.

अपनी इस पारी के दौरान रोहित (Rohit Sharma) एक से बढ़कर एक तूफानी शॉट खेलते नजर आए और उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इस खिलाड़ी का विकेट कैसे लिया जाए. अपनी टीम के लिए रोहित शर्मा ने एक मैच विनिंग पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

रणजी में Rohit Sharma ने खेली 309 रन की ऐतिहासिक पारी

Rohit Sharma

साल 2009 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम के लिए 322 गेंदो का सामना करते हुए 309 रन का तिहरा शतक लगाया. अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 38 चौके और चार छक्के लगाए. रोहित ने इस मुकाबले में 95.96 के स्ट्राइक रेट से अपनी टीम के लिए यह नाबाद पारी खेली, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम को गति देने का काम किया और स्कोर बोर्ड पर एक मजबूत स्कोर विरोधियों के सामने रखा.

इस मुकाबले में रोहित को आउट करने के लिए गेंदबाजों ने काफी मशक्कत की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए और आखिरकार रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए वह काम किया जिसकी उनसे उम्मीद की गई थी.

सिर्फ 42 गेंद में कर दी गेंदबाजों की छुट्टी

Rohit Sharma

यह कारनामा तो सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर सकते हैं जिन्होंने मात्र 42 गेंद में गेंदबाजों के दिन में तारे दिखा दिए. 15 दिसंबर साल 2009 को रणजी ट्रॉफी सुपर लीग के मुकाबले में गुजरात और मुंबई के बीच रोचक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जहां गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 648 और 180 का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 502 रन बनाकर इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.

इस मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए जो मैच विनिंग पारी खेली, उससे उनकी टीम हारने से बच गई वरना यह मुकाबला पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में जा सकता था. रोहित शर्मा के अलावा इस मुकाबले में सुशांत मराठे ने भी 144 रन की मैच विनिंग पारी खेली जिस कारण इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी टीम को मजबूती देने का काम किया.

Read Also: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला