IND vs PAK: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 का मैच शुरू हो गया है। हालांकि इस समय बारिश के कारण मैच में रुकावट पैदा हो गई है। लेकिन, इस मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। जिसके कारण से वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर भी आ चुके हैं। लोग शुभमन गिल (Shubman Gill) को बहुत ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं।
फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत अपने निर्धारित समय पर ही हुई है। यह मैच श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला जा रहा है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस बार टीम इंडिया की ओर से उनके साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने उतरे हैं। दोनों ने मिलकर बारिश होने तक 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।
लेकिन इसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का योगदान बिलकुल जीरो रनों का है, तो वहीं रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए हैं। इसके अलावा एक रन व्हाइड का तथा तीन रन बाय के हैं। गिल अभी तक 8 बॉल खेलने के बावजूद भी खाता नहीं खोल सके हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) को फैंस भी अब सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। लोग अपनी भड़ास अलग-अलग तरीके से निकाल रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया की गिल तो नसीम शाह से आज बहुत ज्यादा डर रहे हैं। जिसके कारण वह उनकी बॉल के बल्ला तक नहीं लगा पा रहे हैं।
मैच में आई बारिश

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान का हाई मीडिया मैच बारिश के कारण रुक चुका है। बारिश होने तक भारतीय टीम (Team India) का स्कोर 15 रन हैं और वो भी बिना किसी नुकसान पर। हालांकि संभावना यह जताई जा रही है की बारिश कुछ समय में रुक गई और मैच फिर से शुरू हो चुका है। लेकिन यदि बारिश नहीं रुकती है तो मैच को रद्द करना पड़ेगा। इसी के साथ ही दोनों टीमों को बराबरी के पॉइंट्स देकर संतुष्ट किया जाएग। लेकिन फैंस की दुआ यही है कि अब मैच में ओर ज्यादा बारिश न आए और उन्हें भारत और पाकिस्तान का यह पूरा मैच देखने को मिले।
फैंस ने सोशल मीडिया पर किया शुभमन गिल को ट्रोल
@ShubmanGill balls tinnadam other batmen ki score pressure peragadam out avvadam 😂😂
— రాయలసీమ కింగ్స్ రా… ఉంగమ్మా (@dhfmchanduu) September 2, 2023
Our 2 Experienced Batsman Are Gone .
Now All Eyes On How Shubman Gill , Shreyas Iyer , Ishan , Hardik and Jadeja Takes It From Here On.275 Is Par Score On This Ground . #PAKvIND #AsiaCup
— Abhiram R K (@abhiram2121) September 2, 2023
High quality bowling attack ,
Shubman Gill looks very scared…
Hope apni fear ko jaldi se overcome kare..ek achi partnership ki jarurat hai…#INDvsPAK— 【 尺Ỗήίᵗ】 (@RonitRulez) September 2, 2023
The only test for pak is not to help turn @ShreyasIyer15 and @ShubmanGill into a star. 🙏
— Asfand yar (@Asfand12b) September 2, 2023
guys just a gentle reminder shubman gill is still on 1
— Yamina (@Yameiena) September 2, 2023
Shubman Gill standing on the other end: pic.twitter.com/S9lpj48oHs
— darpok (@___usmanmalik) September 2, 2023
@ShubmanGill what is this behaviour bro pic.twitter.com/ac8GZoPXKw
— Farhan Khanzada (@farhanrowais52) September 2, 2023
#indvspak #rohitsharma and #viratkohli has been bowled by #ShaheenShahAfridi . Can GILL and #shreyasiyer do some consolidation YA FIR BARISH DEVTA SE PRAY KRNE KI TAIYARI KARE?#hardikpandya #asiacup #Salaar #jawaan #ElvishYadav #babarazam #ShubmanGill #ishankishan ##rain
— Mohit (@Mohitji8979) September 2, 2023
SHUBMAN GILL WAKE UP MAN
— krishdat🥷 (@kdatindahouse) September 2, 2023
Shot he Iyer
— ShubmanGill (@7Shubman) September 2, 2023
Puli ni midhe hopes Anni@ShubmanGill
— Batman🦇 (@BruceWayne973) September 2, 2023
shubman gill at the other end pic.twitter.com/xDr8qp1hSP
— S (@justscribblingg) September 2, 2023
When I see someone who's having a hard time breathing meri saans band hojati hai I've got shortness of breath issues or is waqt Shubman Gill ko dekh kay meri saans band horahi boy looks like he might faint anytime soon 😭
— zee🏏 (@highonCric) September 2, 2023
इसे भी पढ़ें:-