वाइफ ने किया चीट तो दिग्गज क्रिकेटर ने उतारा मौत के घाट, दुनियाँ का एकमात्र क्रिकेटर जिसे सुनाई गई फांसी की सजा

Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जो अपने परफॉर्मेंस के बल पर याद किए जाते हैं। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे फांसी की सजा दी गई थी। सुनने में बेशक यह थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है। इस क्रिकेटर (Cricketer) को अपनी वाइफ की हत्या के आरोप में फांसी दे दी गई थी। आपको बता दें, ये दुनिया का इकलौता ऐसा क्रिकेटर है जिसके फांसी की सजा सुनाई गई थी। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

इस क्रिकेटर को सुनाई गई फांसी की सजा

Cricketer
Cricketer

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है वो वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज लेस्ली हिल्टन है। आपको बता दें, हिल्टन दुनिया के एक मात्र ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) हैं जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी। साल 1955 में हिल्टन को अपनी वाइफ की हत्या के आरोप में फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उन्हें 1955 को जमैका में सूली पर चढ़ाया गया था।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..

वाइफ ने किया चीट तो कर दी हत्या

Cricketer
Cricketer

वेस्टइंडीज गेंदबाज लेस्ली हिल्टन (Cricketer) ने लर्लिन रोज के साथ साल 1942 में शादी की थी। दोनों का जीवन काफी अच्छे से चल रहा था लेकिन 1954 में दोनों के बीच मतभेद होने लगे थे। खबरों की मानें तो रोज ड्रेसमेकिंग बिजनेस के सिलसिले में अकसर न्यूयॉर्क जाने लगी थी। वहां उनका अफेयर शुरू हो चुका था। उस दौरान घर में हिल्टन को एक चिठ्ठी मिली, चिठ्ठी में उनकी वाइफ रोज के अफेयर के बारे में लिखा हुआ था।

अपनी वाइफ की करतूत को पढ़कर हिल्टन काफी टूट गए। और जब उनकी वाइफ रोज न्यूयॉर्क से वापस घर आई तो हिल्टन ने अपनी बात रखी, जिसपर थोड़ी बहस हुई लेकिन रोज ने साफ शब्दों में कहा कि वो और रॉय फ्रांसिस केवल दोस्त हैं और ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन कुछ दिन बाद रॉय फ्रांसिस के द्वारा लिखी चिठ्ठी हिल्टन को मिली जिसे पढ़कर वो काफी गुस्से में आ गए। और अपना आपा खो बैठे।

क्या है पूरी सच्चाई

Cricketer
Cricketer

हिल्टन (Cricketer) ने  खिड़की के पास पड़ी बंदूक को पकड़ा और गोली चला दी। हालांकि कोर्ट में जब यह मामला गया तो हिल्टन ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने बंदूक से खुद को गोली मारने की कोशिश की थी जो गलती से रोज को लग गई, कोर्ट ने हिल्टन की इस दलील को माननें से साफ इंकार कर दिया। बता दें कि मौके के समय लर्लिन रोज के शरीर में एक नहीं बल्कि 7 गोलियां पाई गई थी। आखिर में कोर्ट ने 20 अक्टूबर 1954 को वाइफ के मर्डर के आरोप में हिल्टन को फांसी की सजा दे दी।

लेस्ली हिल्टन क्रिकेट करियर

Cricketer
Cricketer

हिल्टन (Cricketer) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 16 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। साल 1935 में लेस्ली ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में डेब्यू किया था। इंग्लैंड यह टेस्ट मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रहा था। डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : CSK को लगा बड़ा झटका, 4 करोड़ी खिलाड़ी मैदान में हुआ लहूलुहान, कई महीनों के लिए छोड़ना पड़ेगा क्रिकेट