Where-Do-Players-Of-This-Ipl-Team-Disappear-After-Winning-Secret-Parties-Take-Place-In-Washroom

हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने के साथ ही क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर होता है. लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करके नजर आते हैं लेकिन आईपीएल बाहर से जितना ज्यादा चका-चौंध नजर आता है उतने ही गहरे राज इसके पीछे छुपे हुए हैं.

इसके बारे में जानकर शायद आपके होश उड़ जाएंगे. इस वक्त एक अभिनेत्री ने आईपीएल के खिलाड़ियों को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है और एक ऐसे राज को बेनकाब कर दिया है, जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी.

जीत के बाद कहां गायब हो जाते हैं इस IPL टीम के खिलाड़ी

Ipl

आईपीएल के काले राज से पर्दा उठाते हुए अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में क्रिकेटर को लेकर तमाम काले राज खोले है. उन्होंने टीवी चैनल से बातचीत करते हुए यह बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारों की पत्नियां वॉशरूम में कोकिन का सेवन करती थी. हालांकि उन्होने यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि यह घटना आईपीएल (IPL) के किस सीजन और किस मैच के दौरान हुई थी,

लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि जब वह कोलकाता में केकेआर का मैच देखने गई थी तो मैच के बाद एक पार्टी रखी गई थी और शर्लिन चोपड़ा भी उस पार्टी का हिस्सा थी. वहां उन्होंने देखा कि क्रिकेटर और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद है. शर्लिन जब डांस करने के बाद थक गई तो वह फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गई जहां ऐसा कुछ उन्हें दिखा जिसे देखकर वह पूरी तरह से हैरान रह गई. वहां पर हर कोई बेझिझक कोकिन का सेवन करता नजर आया.

वॉशरूम में चलती है सीक्रेट पार्टी

Ipl

अगर आपको यह लगता है कि आईपीएल (IPL) के मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रिलैक्स करते हैं तो इस दावे के बाद आपकी भी धारणा बदल जाएगी. शर्लिन चोपड़ा ने ना ही तो किसी क्रिकेटर (IPL) या उनकी पत्नी का नाम लिया ना ही किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम लेकर यह बताया कि वह किसके बारे में इशारा कर रही है, लेकिन उन्होंने यह जरूर दावा किया है कि अगर इस बारे में उनसे पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम बुलाती है तो वह पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है.

आपको बता दे कि क्रिकेटर को किसी भी तरह के नशे की सेवन के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलती है, क्योंकि यहां ये सब करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी क्रिकेटर इससे बाज नहीं आते हैं.

Read Also: Vaibhav Suryavanshi ने किया खुलासा, उनके फेवरेट क्रिकेटर न विराट हैं, न रोहित, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप