While-Defending-Haris-Rauf-Mohammad-Rizwan-Accused-India
Mohammad Rizwan

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहद घटिया रहे। वे यूएसए और भारत के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस अपने ही खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक पाकिस्तानी फैंस और दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के बीच झड़प होती नजर आ रही है। मगर अब इस पूरे मामले में भारत का नाम भी घसीटा जा रहा है।

Mohammad Rizwan ने दिया बेतुका बयान

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

गौरतलब है कि हारिस रऊफ के साथ हुई घटना का पाकिस्तानी खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत का भी जिक्र किया है। रिजवान ने लिखा,

“यह बात मायने नहीं रखती कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान से था या भारत से। वास्तव में जो बात मायने रखती है, वह यह है कि इस व्यक्ति में मूल्यों और शिष्टाचार का अभाव था। किसी को भी किसी भी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उनके परिवार के सदस्यों के सामने। इस तरह के भयावह व्यवहार को रोका जाना चाहिए। सहिष्णुता, सम्मान और करुणा जैसे मूल्य इंसानों के अंदर दुर्लभ होते जा रहे हैं।”

 

यह भी पढ़ें : ‘समय बर्बाद मत..’ हरभजन सिंह ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान छोड़ने की दी सलाह, इस टीम के साथ जुड़ने की कर डाली अपील

भारत पर लगे आरोप

Haris Rauf
Haris Rauf

गौरतलब है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) की फैन के साथ हुई झड़प के वीडियो में सुना जा सकता है कि हारिस बदतमीजी कर रहे फैन को भारतीय करार दे रहे हैं, लेकिन साफ़ नजर आ रहा है कि शख्स ने पाकिस्तानी जर्सी पहनी हुई है। साथ ही वह खुद भी कहता है कि वो पाकिस्तान से है। मगर इसके बावजूद पाकिस्तानियों का कहना है कि वह शख्स भारतीय था, जो जानबूझ कर हारिस (Haris Rauf) का उनकी पत्नी के सामने अपमान कर रहा था।

बेहद खराब रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्हें अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद बाबर एंड कम्पनी ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ अगले 2 मैचों में जीत हासिल की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रुप A से यूएसए और भारत ने सुपर 8 में जगह हासिल की है।

यह भी पढ़ें : शमी से ज्यादा पैसा छापते हैं हसीन जहां के पहले पति शैफुद्दीन, गांव में इस एक बिजनेस के जरिये कमा रहे हैं करोड़ों