Harry Brook: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली गई थी। जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला भी कंगारू टीम ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस श्रृंखला पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। इन सब के बीच इंग्लिश टीम के वनडे और टी20 कप्तान हैरी ब्रूक चर्चा में आ गए है। आपको बता दें, एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर एक्शन लेते हुए उनपर करीब 36 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया है।
ईसीबी ने Harry Brook पर ठोका जुर्माना

दरअसल, 1 नवंबर को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक रात पहले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) एक झगड़े में शामिल हो गए थे। इस दौरान कथित तौर पर उन्हें एक बाउंसर ने मुक्का मार दिया। इस विवाद का असर अगले मुकाबले में भी देखने को मिला, जहां ब्रूक न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरी सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम को 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
विवाद यहीं नहीं थमा। उसी रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल शराब पीते हुए नजर आए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कड़ा कदम उठाया है और ब्रूक पर £30,000 यानी (करीब 36 लाख रुपये) का भारी जुर्माना लगा दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT हो गए न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज, इंग्लैंड के सामने किया सरेंडर
Brook ने स्वीकार की गलती, मांगी माफी
इस घटना के बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है, उन्होंने अपने बयान में कहा था, “मैं अपने व्यवहार के लिए दिल से माफी मांगता हूं। मैं पूरी तरह स्वीकार करता हूं कि मेरा आचरण गलत था और इसकी वजह से मुझे ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड टीम को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है, जिसे मैं बेहद गंभीरता से लेता हूं। मैं अपने टीम-साथियों, कोचिंग स्टाफ और समर्थकों को निराश करने के लिए गहराई से क्षमा चाहता हूं।”
England's Harry Brook has apologised after being involved in an altercation with a nightclub bouncer the night before a one-day international on the tour of New Zealand that preceded the Ashes.#BBCCricket #Ashes pic.twitter.com/UaZ0x3Tdp8
— Test Match Special (@bbctms) January 8, 2026
यह भी पढ़ें: भारतीय कोच पर लगे गंभीर आरोप, 17 साल की लड़की के साथ अकेले में की शर्मनाक हरकत
