Who Is Arjun Tendulkar'S Fiancée, Saaniya Chandhok? She Earns Millions Every Month.

Saaniya Chandhok : हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की एक निजी समारोह में सगाई हुई है। खबरों के अनुसार उन्होंने सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) को अपना मंगेतर बनाया है, बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध सकते है। अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई की खबरें सामने आने के बाद से फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है की क्रिकेटर के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली बीवी आखिर कौन है और क्या करती है? आगे इसके बारें हम विस्तार से बताने वाले है।

कौन है Saaniya Chandhok?

Arjun Tendulkar And Saaniya Chandhok
Arjun Tendulkar And Saaniya Chandhok With Others

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) नाम की लड़की के साथ सगाई रचा ली है। जिसके बाद से सानिया चंडोक को लेकर लोगों के बीच बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है की आखिर ये लड़की कौन है? आपको जानकारी के लिए अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली दुल्हन एक सपन्न बिजनेसमैन रवि घई की पोती है। घई परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों का मालिक है। वहीं खुद सानिया चंडोक मुंबई में स्थित एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर ‘मिस्टर पॉज़’ (Mr. Paws) की संस्थापक और नामित भागीदार हैं।

सारा तेंदुलकर के साथ पहले भी दिख चुकी है सानिया

अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर के साथ उनकी मंगेतर सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) पहले भी दिख चुकी है। सारा ने सानिया के साथ कई फोटोज और रील इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पहले ही शेयर किया है। इस साल मार्च में जयपुर में एक शादी में सानिया चंडोक के साथ सारा ने तस्वीरें साझा की थी, जो अर्जुन तेंदुलकर के साथ सगाई होने के बाद फिर से वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vanishika Mahesh (@vanishikamahesh)

यह भी पढ़ें : CSK का बड़ा फैसला? संजू सैमसन के लिए ऋतुराज और जडेजा की होगी ‘कुर्बानी’!

अर्जुन तेंदुलकर का टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना अधूरा

भारतीय क्रिकेट टीम महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी होने वाली बीवी सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) के साथ सगाई के बाद चर्चा का विषय बने हुए है। आपको जानकारी के लिए बता दें अर्जुन भी अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर हैं, वह घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है, जबकि आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है। हालांकि टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना अभी भी अधूरा है, उनकी कोशिश होगी की घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएं।

सचिन तेंदुलकर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...