Who Is Natasa Stankovic'S Rumoured Boyfriend Alex Alex
Who is Natasa Stankovic's rumoured boyfriend Alex Alex

Natasa Stankovic: मशहूर क्रिकेटर (Hardik) पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) हमेशा ही एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आती हैं. हाल ही में भी दोनों को साथ में देखा गया और इस दौरान नताशा और हार्दिक के बेटे अगस्त्य भी उनके साथ नजर आए. तीनों की बॉन्डिंग कमाल की थी और अगस्त्य और अलेक्जेंडर भी एक दूसरे के काफी करीब दिखाई दिए। इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक कौन हैं? आइये आपको आगे बताते हैं कि यह शख्स कौन है?

जानें कौन है Natasa Stankovic का बेस्टी?

Natasha Bestie Alexander Alex
Natasha Bestie Alexander Alex

अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक की बात करें तो वह एक लोकप्रिय सर्बियाई मॉडल और फिटनेस ट्रेनर हैं. अलेक्जेंडर एलेक्स को अक्सर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ देखा जाता है. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को बेहद सपोर्ट करते हैं. साथ ही दोनों को साथ में समय बिताते हुए भी देखा जाता है. हाल ही में नताशा स्टेनकोविक रैंप वॉक करती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस का बेटा अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ काफी मस्ती करता हुआ नजर आया.

Also Read…

इस एक बॉलीवुड फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने की 30 करोड़ की डिमांड, जिसके 3 पार्ट बॉक्स ऑफिस पर रहे सुपरहिट

उड़ चुकी है अफेयर की अफवाहें

इतना ही नहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि नताशा (Natasa Stankovic) और अलेक्जेंडर के अफेयर की अफवाहें उड़ी हैं. हालांकि, दोनों ही ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करते हैं और उन पर ध्यान नहीं देते. इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब (Hardik) और नताशा ने अलग होने की घोषणा की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. नताशा और इलिक दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनकी बॉन्डिंग उनके पोस्ट में साफ झलकती है.

हार्दिक और नताशा कब अलग हुए?

Natasha-Hardik-Agastya
Natasha-Hardik-Agastya

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और (Hardik) पांड्या की शादी मई 2020 में हुई थी. इस जोड़े ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की. उनका एक बेटा अगस्त्य भी है. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने पिछले साल 2024 में अलग होने का ऐलान किया था. इस खबर से फैंस को झटका लगा था. फैंस को इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन दोनों अलग हो चुके हैं. अब नताशा और हार्दिक अपनी-अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं।

Also Read…

इश्क में अंधा भांजा बना कातिल, मामी के लिए कर डाली मामा की हत्या, फिर……