Who Is Pratik Utekar, Because Of Whom There Was A Rift In The Relationship Between Chahal And Dhanakshi
Pratik Utekar

Pratik Utekar: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शादी के महज 4 साल के बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो सकते हैं। दोनों ने अब इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने कई ऐसे हिंट दिए हैं, जिसके बाद दोनों का अलग होगा लगभग तय हो चुका है। मगर इसी बीच प्रतिक उतेकर (Pratik Utekar) चर्चाओं में आ गए हैं और उन्हें ही चहल और धनश्री की शादी का दुश्मन बताया जा रहा है।

कौन हैं Pratik Utekar

Dhanashree And Pratik Utekar
Dhanashree And Pratik Utekar

प्रतिक उतेकर डांस कोरियोग्राफर हैं और बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जैसे स्टार्स के लिए कोरियोग्राफी की है। इसके अलावा करण जौहर और मौनी रॉय जैसी जानी-मानी हस्तियों के साथ भी कर उन्होंने बता दिया कि इंडस्ट्री में उनका कद काफी बढ़ गया है। प्रतिक (Pratik Utekar) ने कई रियलिटी टीवी शो में भी हिस्सा लिया और कथित रूप से यहीं उनकी मुलाकात धनश्री से हुई।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका

प्रतिक की वजह से हो रहा है तलाक?

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal
Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal

दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सामने आती है सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल होने लगी। इसमें धनश्री प्रतिक (Pratik Utekar) के साथ नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं दोनों ने मैचिंग कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं, जो प्रशंसकों को काफी खटक रहा है।

चहल ने डिलीट की तस्वीरें

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी। मगर पिछले लगभग डेढ़ साल से दोनों के बीच खटपट की खबर आ रही थी। मगर आमतौर पर कपल के बीच सबकुछ ठीक नजर आता था। हालांकि, नए साल की शुरुआत में चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा यूजी ने धनश्री के साथ अपलोड की गयी सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा