Who Is Shubhman Gill'S Sister? She Gives Tough Competition To Bollywood Actresses In Terms Of Beauty
Who is Shubhman Gill's sister? She gives tough competition to Bollywood actresses in terms of beauty

Shubman Gill’s sister: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल की बहन (Shubman Gill’s sister) शहनील गिल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर अपनी दमदार मौजूदगी और लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग के साथ, शाहनील क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक जानी-मानी हस्ती बन गई हैं. वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि शुभमन गिल की बहन कौन हैं?

Shubman Gill की बहन कौन हैं?

 Shubman Gill'S Sister Shahneel Gil
Shubman Gill’S Sister Shahneel Gil

शाहनील गिल, शुभमन गिल की बड़ी बहन (Shubman Gill’s sister) हैं और उनसे तीन साल बड़ी हैं. उनका जन्म 16 दिसंबर 1997 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. शाहनील गिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने आगे की पढ़ाई चंडीगढ़ के मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन से की. इसके बाद उन्होंने 2018-2019 के दौरान रेड रिवर कॉलेज पॉलिटेक्निक, विन्निपेग, कनाडा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया.

शाहनील ने पढ़ाई के साथ-साथ डांस और अपने करियर पर भी ध्यान दिया और आज वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनकी शैक्षिक यात्रा कड़ी मेहनत और लगन से भरी रही है.

Also Read….27 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जानें कहाँ-कहाँ से आती है कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahneel Gill (@shahneelgill)

शुभमन गिल की बहन (Shubman Gill’s sister) शहनील गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.25 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अलग-अलग अंदाज़ में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. कभी वह पंजाबी लुक में नज़र आती हैं तो कभी वेस्टर्न अंदाज़ में. शहनील हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं और फैन्स उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते. उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

​क्रिकेट की शौकीन

अपने भाई की तरह, शाहनील गिल भी क्रिकेट की शौकीन हैं. बचपन से ही उन्होंने अपने पिता और बेटे को क्रिकेट सीखने के लिए पसीना बहाते देखा है. आज जब शुभमन दुनिया के विशाल मैदानों में खेलता है, तो शाहनील भी अपने भाई का हौसला बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. खबरों के मुताबिक शुभमन गिल की बहन (Shubman Gill’s sister) एक बड़ी विदेशी कंपनी में काम करती है.

Shubman Gill’s sister से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...