Who Is That Aalim Hakim Who Gives A New Look To Ms Dhoni'S Hair, One Haircut Costs Rs 1 Lakh Save Translation
Who is that Aalim Hakim who gives a new look to MS Dhoni's hair, one haircut costs Rs 1 lakh Save translation

Aalim Hakim : देश के महान क्रिकेटर एम एस धोनी अपने लुक के चलते सुर्खियाँ बटोर लेते है। धोनी के लुक की दुनिया दीवानी है। उनकी लंबी-लंबी जुल्फें और लहराते बाल को सजाना वाला भी बेहद खास इंसान होता है। वह इंसान देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे प्रसिद्ध नाई है। हम ऐसे हेयर ड्रेसर (Aalim Hakim) की बात कर रहे हैं जो लाखों रुपए में कटिंग करते है।

Aalim Hakim दे चुके हैं कई सेलेब्रिटी को हेयर कट

Aalim Hakim

इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर क्रिकेटर तक सभी उनके हेयरस्टाइल और फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। ये सितारे अपनी ग्रूमिंग और स्टाइलिंग के लिए देश-दुनिया के बेहतरीन स्टाइलिंग आर्टिस्ट को चुनते हैं। लेकिन देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) की बात ही कुछ और है।

आलिम (Aalim Hakim) ने अपने सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि वह 9 साल की उम्र से बाल काट रहे हैं और बॉलीवुड में 90 फीसदी सितारे उनकी सेवाएं लेते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के किन सितारों ने आलिम से अपने हेयर स्टाइल करवाए हैं।

Dhoni को भी दे चुके है कई बार नया लुक

Aalim Hakim
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हों, लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर चाहे वह आईपीएल हो या उनका फैशन स्टाइल। लेकिन इस बार माही अपने नए हेयर कट (Aalim Hakim) को लेकर चर्चा में हैं। माही अपनी फिटनेस और लुक पर काफी ध्यान देते हैं। उनका नया अवतार सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। नेटिजन्स भी माही के नए लुक के दीवाने हैं।

लाखों रुपए में काटते है आलिम हाकिम बाल

Aalim Hakim

मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) भी अपने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के नए हेयरकट का लुक शेयर करते रहते है। आलिम हकीम अलग-अलग हेयरस्टाइल बनाते हैं जिनकी फीस लाखों में है।

आलिम हकीम (Aalim Hakim) क्रिकेटर एमएस धोनी, एक्टर रणवीर सिंह, संजय दत्त, रजनीकांत, सलमान खान, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, अनंत अंबानी समेत कई मशहूर हस्तियों की हेयरस्टाइल कर चुके हैं। वैसे तो आलिम ने कई मशहूर हस्तियों को कमाल के हेयरस्टाइल देकर मेकओवर दिया है। लेकिन वे खुद बाल रहित हैं। आपने अक्सर इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें वे पूरी तरह गंजे नजर आते हैं।

जानिए आलिम हकीम कौन हैं?

Aalim Hakim
आलिम हकीम (Aalim Hakim) का जन्म 25 अगस्त 1974 को मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में हुआ था। उनके पिता हकीम कैरानवी भी अपने जमाने के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट थे और वे उस दौर में अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, महमूद और ब्रूस ली समेत कई मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट थे। लेकिन 9 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद आलिम (Aalim Hakim) ने परिवार का खर्च चलाने के लिए हेयर कटिंग का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: 27 करोड़ लेकर 10 रन भी नहीं बना पा रहा ये बल्लेबाज, लेकिन हवाबाजी में है नंबर 1