Who-Is-These-4-Players-To-Get-Involed-In-Trophy-Ceremony-After-Ind-Vs-Aus-3Rd-Odi

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मगर सीरीज के आखरी वनडे मुकाबले के बाद जब ट्रॉफी लेने का समय आया तब ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाने अचानक से 4 गुमनाम खिलाड़ी पहुंच गए जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। आइए जानते हैं कि ये चारों गुमनाम खिलाड़ी आखिर हैं कौन।

IND vs AUS के तीसरे वनडे के बाद ट्रॉफी लेने पहुंचे ये 4 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन 4 अंजान लोगों ने बीच में आकर हाथों में थामी ट्रॉफी, तो टीम इंडिया इंडिया के खिलाड़ी हुए हैरान  

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के बाद प्राइज सेरेमनी में भारतीय टीम के साथ जो खिलाड़ी ट्रॉफी उठा रहे हैं। वो कोई और नहीं बल्कि सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों का नाम धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई है। इन सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम में शामिल किया गया था। क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी मुकाबले के लिए उपलबद्ध नहीं थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने बुलाया आगे

ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन 4 अंजान लोगों ने बीच में आकर हाथों में थामी ट्रॉफी, तो टीम इंडिया इंडिया के खिलाड़ी हुए हैरान  

इसी वजह से इन खिलाड़ियों को टीम शामिल किया गया था, ताकि वे पूरे मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट के रूप में फील्डिंग करने और ड्रिंक्स मैदान पर ले जाने का काम कर सकें। उन सभी खिलाड़ियों के मेहनत और लगन को देखते हुए केएल राहुल ने उन्हें बाकि खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन के लिए बुलाया था। उन सभी खिलाड़ियो में से प्रेरक मांकड़ आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। वहीं हार्विक ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान विकेट के पीछे से भारतीय टीम को ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे वनडे का हाल

ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन 4 अंजान लोगों ने बीच में आकर हाथों में थामी ट्रॉफी, तो टीम इंडिया इंडिया के खिलाड़ी हुए हैरान  

भारतीय टीम का हाल तीसरे वनडे मुकाबले में काफी ज्यादा खराब रहा था। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला था। जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना दिए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीवन स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने बेहद ही शानदार पारी खेली। जिसके बाद इतने विशाल रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने काफी शानदार शुरुआत की मगर भारतीय टीम ने 11वें ओवर से ही विकेट गंवाने का सिलसिला शुरू लार दिया और टीम इंडिया अपने कोटे के 50 ओवर पुरे खेलने से पहले ही ऑल आउट हो गई।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 56 रनों की महत्वपूर्व पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के और करीब लाने का काम किया। मगर इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भो भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला जिस वजह से टीम इंडिया मात्र 286 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े : कौन है युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाला क्रिकेटर,जिसने 9 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया

JER vs BEL Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ECI Italy, Rome, 2023

"