WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस लीग का पहला मैच बीते दिन मुंबई और आरसीबी के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. लीग के पहले ही मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. इसी बीच WPL 2026 की एक एंकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इंडियन प्रीमियर लीग का हर फैन एंकर के बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर यह लड़की कौन हैं? चलिए तो आगे जानते हैं…….
कौन हैं WPL 2026 की वायरल एंकर?
View this post on Instagram
दरअसल, WPL 2026 (WPL 2026) की वायरल एंकर का नाम येशा सागर (Yesha Sagar) हैं. उनका जन्म 14 दिसंबर 1996 को पंजाब राज्य के कीरतपुर साहिब में हुआ था. भारत में शिक्षा पूरी करने के बाद, वह 2015 में कनाडा शिफ्ट हो गई थीं. अब वह टी20 कनाडा जैसी लीगों में एंकरिंग के लिए लोकप्रिय हैं. येशा स्पोर्ट्स एंकरिंग के अलावा मॉडलिंग और एक्टिंग भी करती हैं.
गौरतलब है कि येशा (Yesha Sagar) ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद वह पंजानी गानों में भी नजर आई. येशा भारत समेत विदेशों में भी काम करती हैं. वह कई विदेशी ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करवा चुकी है. जिस वजह से वह अब एक ग्लोबल स्टार कहलाती हैं.
रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान मानते हैं जय शाह, बोले – ‘मेरे लिए तो वही….
एकरिंग के साथ फिटनेस फ्रीक भी है एंकर
View this post on Instagram
येशा सागर (Yesha Sagar) मॉडलिंग और एकरिंग के साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. वह अपनी हाईट और वर्कआउट का खास ख्याल रखती हैं.सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने वर्कआउट और खाना-पान से जुड़ी वीडियो फैंस के साझ शेयर करती रहती हैं. येशा के इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके 1.2M followers फॉलोवर्स हैं. अकाउंट हैंडल पर वह अपनी जिंदगी से जुड़े हर पल साझा करती रहती हैं. इंस्टा बायो में उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और ब्रॉडकास्ट बताया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह टोरंटो में रहती हैं.
