Yuvraj Singh: भारत की पैडल टीम इस साल अगस्त में मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एशिया पैसिफिक पैडल कप (APPC 2025) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस टूर्नामेंट में देश के कई बेहतरीन पैडल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन सबसे खास नाम है टीम इंडिया का.
भारत की पैडल टीम अगस्त 2025 में मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एशिया पैसिफिक पैडल कप (APPC 2025) में हिस्सा लेगी. चलिए आगे जानते हैं कौन है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बहन?
अमरजोत संग टीम इंडिया तैयार

भारत की पैडल टीम अगस्त 2025 में मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एशिया पैसिफिक पैडल कप (APPC 2025) में हिस्सा लेगी. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बहन एमी के लिए यह टूर्नामेंट उनके पैडल करियर का सबसे बड़ा पड़ाव होगा. एमी ने स्वयं इस अवसर को अपनी खेल यात्रा में एक अविश्वसनीय क्षण बताया है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अनुभवी और नए खिलाड़ियों के संतुलन के साथ उतर रही है.
सभी खिलाड़ी अपनी शानदार सर्विस, तेज़ रैलियों और रणनीतिक स्मैश के लिए जाने जाते हैं. आयोजकों के अनुसार, एपीपीसी 2025 एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पैडल इवेंट है, जिसमें शीर्ष देशों की टीमें भाग लेंगी.
Also Read…एशिया कप 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के रन मशीन, कोच गंभीर ने कर लिया फैसला
सभी की निगाहें एपीपीसी 2025 पर टिकी
अब सभी की निगाहें एपीपीसी 2025 पर टिकी हैं, जहां अमरजोत कौर और उनकी टीम कुआलालंपुर के कोर्ट पर अपनी ताकत, रणनीति और जुनून का प्रदर्शन करेंगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगी. इसके साथ ही युवराज सिंह के फैन्स की निगाहें भी अमरजोत पर टिकी हैं। एमी के पिता योगराज सिंह, मां नीना बुंदेल और भाई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं.
युवराज सिंह की सौतेली बहन

अमरजोत कौर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की सौतेली बहन हैं. वह योगराज सिंह और उनकी दूसरी पत्नी, पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल की बेटी हैं. अमरजोत वर्तमान में चंडीगढ़ में रहती हैं और टेनिस में अपना करियर बना रही हैं. उनके परिवार में उनके सगे भाई विक्टर सिंह और सौतेले भाई युवराज सिंह और जोरावर सिंह शामिल हैं.
अपनी माँ की तरह अमरजोत भी बेहद ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर तेज़ी से लोकप्रिय हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 32,500 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. खेल के प्रति अपने जुनून और डिजिटल दुनिया में बढ़ती पहचान के साथ, अमरजोत अब एक उभरती हुई हस्ती बन रही हैं.
क्या है पैडल खेल?
पैडल एक रैकेट खेल है, जिसे टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण माना जाता है और यह मुख्यत युगल प्रारूप में खेला जाता है। इसका कोर्ट टेनिस कोर्ट से छोटा, लगभग 20 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा होता है, और चारों ओर से काँच और जालीदार दीवारों से घिरा होता है, इससे गेंद दीवार से टकराने के बाद भी खेल में बनी रहती है, बिल्कुल स्क्वैश की तरह.
पैडल में इस्तेमाल होने वाला रैकेट टेनिस रैकेट से छोटा और बिना तार वाला होता है, जिसमें छेद होते हैं, जबकि गेंद टेनिस बॉल जैसी ही होती है। लेकिन इसमें दबाव थोड़ा कम होता है, जिससे खेल तेज़ होने के बावजूद नियंत्रण में रहता है.
Also Read…मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भी बॉलीवुड में नहीं चमक पाईं ये हसीनाएं, लिस्ट में हैं चौंकाने वाले नाम